[ad_1]

हाइलाइट्सद‍िल्‍ली और एनसीआर के इन शहरों के AQI में हुई बढ़ोतरीमंगलवार को चली धूल भरी आंधी ने ब‍िगाड़ी हवा की गुणवत्‍ता पीएम10 लेवल में बढ़ोतरी का स्‍वास्‍थ्‍य पर पड़ रहा बुरा असरनई द‍िल्‍ली. राजधानी द‍िल्‍ली और एनसीआर (Delhi NCR Weather) में धूलभरी आंधी (Gusty Winds) ने प्रदूषण के लेवल को बढ़ा द‍िया है. मंगलवार को द‍िल्‍ली और एनसीआर क्षेत्र में चली धूलभरी आंधी के बाद वायु गुणवत्‍ता सूचकांक (AQI) में जबर्दस्‍त बढ़ोतरी र‍िकॉर्ड की गई जोक‍ि स्‍वास्‍थ्‍य के ल‍िहाज से बेहद नुकसानदायक मानी जाती है.

हवा में पीएम10 के बढ़ने से लोगों को सांस लेने में ज्‍यादा परेशानी होती है. धूल भरी आंधी में हवा की रफ्तार के 50 क‍िमी की स्‍पीड होने से वायु गुणवत्‍ता (Air Quality) बहुत ही खराब और खतरनाक श्रेणी तक पहुंच गई. द‍िल्‍ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाज‍ियाबाद शहरों की बात करें तो मंगलवार को धूल भरी आंधी चलने से इस माह पहली बार एक्‍यूआई लेवल (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में फिसल गया था. अगले द‍िन बुधवार को सुबह के वक्‍त 3 से 6 बजे तक दृश्यता स्‍तर में भारी कमी दर्ज की गई.

टाइम्‍स ऑफ इंड‍िया में प्रकाश‍ित र‍िपोर्ट के मुताब‍िक केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, नोएडा ने 500 तक के पैमाने पर 324 का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) दर्ज किया, जबकि ग्रेटर नोएडा ने 339 और गाजियाबाद में 317 एक्‍यूआई (AQI) दर्ज क‍िया गया जोक‍ि ‘बहुत खराब’ श्रेणी में था. नोएडा ने ‘बहुत खराब‘ वायु गुणवत्ता दर्ज की जोक‍ि 22 फरवरी को आख‍िर में एक्‍यूआई 302 और 18 फरवरी को ग्रेटर नोएडा में AQI 316 और गाजियाबाद में AQI 327 दर्ज क‍िया गया था.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

क्या दिल्ली और नई दिल्ली है एक ही जगह? किसे कहते हैं दिल्ली-NCR? नहीं जानते होंगे इन तीनों का फर्क

9 हजार करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो रहा पहला एलिवेटेड अर्बन द्वारका एक्सप्रेस वे, कल नितिन गडकरी करेंगे निरीक्षण

दिल्ली: 35 साल की पत्नी ने तलाक के लिए रखी 1 करोड़ की मांग, पति ने 10 लाख की सुपारी देकर करवाई हत्या

Karkardooma Court Fire: कड़कड़डूमा कोर्ट पर‍िसर में लगी आग, ज्‍यूड‍िशल बिल्डिंग को कराया खाली, कोई हताहत नहीं

हैलो! मैं द‍िल्‍ली का LG बोल रहा हूं… जब शख्‍स ने IP यून‍िवर्स‍िटी के वीसी को की थी बहन की जॉब लगवाने को ‘फेक’ कॉल, IGI एयरपोर्ट से दबोचा

ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए 12वीं के नंबर भी आएंगे काम ? या सिर्फ CUET से मिलेगा एडमिशन

द‍िल्‍ली के चीफ सेक्रेटरी को बदलने की तैयारी, CM केजरीवाल ने केंद्र को भेजा नए सीएस का प्रस्‍ताव

विदेश से MBBS कर लौटे छात्रों के लिए दिल्ली में सीट बढ़ीं, 42 की जगह अब 587 सीटें, जानें किस अस्पताल में कितनी सीटें

इन सस्ते मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए NEET में कितनी रैंक चाहिए

खुला पनीर, दूध और घी खरीदने वाले सावधान, गाजियाबाद में आधे से ज्‍यादा नामूने फेल, दिल्‍ली में भी सप्‍लाई

उपेंद्र कुशवाहा को मिली Z कटेगरी की सिक्योरिटी, सुरक्षा में अब तैनात रहेंगे 22 कमांडो

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

पढ़ें- Delhi Weather: द‍िल्‍ली NCR में छाया धूल का गुब्बार, प्रदूषण लेवल बढ़ा, हल्‍की बार‍िश के बाद हवा में ठंडक, जानें कैसा रहेगा 3 द‍िन मौसम का हाल

विशेषज्ञों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में गर्मी के महीनों के दौरान राजस्थान, पाकिस्तान के पड़ोसी क्षेत्रों के साथ अफगानिस्तान से भी धूल लंबा सफर तय करती है. इस साल, उत्तर-पश्चिम भारत में भीषण गर्मी, वर्षा की अनुपस्थिति और तेज हवाओं के कारण सूखी मिट्टी ने दिल्ली को धूल-धूसरित कर दिया है और एनसीआर को चोक कर दिया है.

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की सब-कमेटी ने दिल्ली-एनसीआर में मौजूदा वायु गुणवत्ता का जायजा लिया है और इसे “पूरे दिल्ली-एनसीआर में परिवेशी वायु में धूल के निरंतर फैलाव के लिए एक असाधारण एपिसोडिक घटना” के रूप में पाया है. कमेटी ने कहा क‍ि गुरुवार को बारिश की उम्मीद के साथ 1-2 दिनों में स्थिति में सुधार होने की संभावना है.

इस बीच, सीपीसीबी के आंकड़ों से पता चलता है कि 1 मई को, नोएडा ने 100, ग्रेटर नोएडा में 96 और गाजियाबाद में 74 एक्यूआई दर्ज किया गया था जोक‍ि ‘संतोषजनक’ श्रेणी में था. हालांकि, उसके बाद से हवा की गुणवत्ता खराब होती गई है.

नोएडा में एक्‍यूआई लेवल 3 मई को ‘संतोषजनक’ से ‘मध्यम’ और फिर 6 मई को ‘खराब’ श्रेणी में बढ़ गया था. इसमें कुछ दिनों के लिए थोड़ा सुधार भी देखा गया लेक‍िन 16 मई बुधवार को ‘खराब’ और बाद में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया.

इसी तरह, ग्रेटर नोएडा की वायु गुणवत्ता में भी लगातार गिरावट देखी गई है. ग्रेनो में मंगलवार और बुधवार दोनों दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में एक्‍यूआई दर्ज क‍िया गया था. गाजियाबाद में भी 296 एक्यूआई दर्ज किया गया, जो 16 मई की सुबह धूल भरी आंधी के बाद ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गया.

इस बीच, नोएडा में मेट्रो हार्ट इंस्टीट्यूट ने कहा कि सांस और हृदय संबंधी समस्याओं की शिकायत करने वाले रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. अस्पताल में पल्मोनोलॉजी और स्लीप मेडिसिन डॉक्टर दीपक प्रजापत ने लोगों को घर में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करने और N95 मास्क (N95 masks) पहनने की सलाह दी है.
.Tags: AQI, Delhi-NCR News, Delhi-NCR region, NCR Air Pollution, Pollution AQI LevelFIRST PUBLISHED : May 18, 2023, 13:04 IST

[ad_2]

Source link