[ad_1]

हाइलाइट्सजनकपुरी थाना इलाके में शनिवार तड़के हुई वारदातआरोपी युवक का सास और पत्नी से चल रहा था कोई विवादआरापी शामली का रहने वाला है और राजमिस्त्री का काम करता हैसहारनपुर. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में आज दिल को दहला देने (Heart-wrenching) वाली वारदात में एक युवक ने अपनी पत्नी और सास पर पेट्रोल छिड़ककर आग (Fire) लगा दी. आग से सास की जिंदा जलने से मौत हो गई. युवक की पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. वारदात के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि आरोपी दामाद का सास और पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. इसी को लेकर गुस्साए दामाद ने सास और पत्नी को जिंदा जला दिया.
पुलिस के अनुसार वारदात सहारनपुर के जनकपुरी थाना इलाके में शनिवार तड़के हुई. जनकपुरी थाना क्षेत्र में स्थित कृष्णा धाम कॉलोनी में नितिन नाम के युवक के तड़के करीब चार-पांच बजे अपनी सास पायल और पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर उनको आग के हवाले कर दिया. इससे दोनों आग की लपटों में घिर गईं. उनके चिल्लाने पर परिवार और आसपास के लोग एकत्र हो गए. वे वहां का मंजर देखकर सकते में आ गए.
उपचार के दौरान सास ने तोड़ा दमबाद में आननफानन में आग बुझाकर दोनों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से झुलसी सास पायल ने दम तोड़ दिया. वहीं नितिन की पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका उपचार चल रहा है. डॉक्टर्स उसकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं. नितिन की सास पायल घड़ीमुलुक की रहने वाली थी. मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. घटना की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया.
राजमिस्त्री का काम करता है आरोपी नितिनपुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नितिन का किसी बात को लेकर अपनी पत्नी और सास से विवाद चल रहा था. इससे आक्रोशित होकर उसने दोनों को आग के हवाले कर दिया. नितिन शामली का रहने वाला है. वह राजमिस्त्री का काम करता है. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी वहां बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए हैं. बहरहाल पुलिस वारदात की तह तक जाने का प्रयास कर रही है. पुलिस पूरे मामले की सभी पहलुओं से जांच में जुटी है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crime News, Murder case, Saharanpur news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 29, 2022, 13:56 IST

[ad_2]

Source link