[ad_1]

हाइलाइट्स4 घंटे के भीतर 3 बड़ी वारदातों ने पुलिस गश्ती पर उठाया सवालत्योहार की खुशियों के बीच छाया दहशत भरा माहौल हरदोई. उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले में 6 हत्याओं की वारदात से लोगों का दिल दहल गया है. लोग डरे और सहमे हैं. जुबां पर एक ही वाक्य है कि आखिर कैसा दौर आ गया. त्योहार की खुशियों के बीच दहशत भरा माहौल छाया हुआ. गुजरे 24 घंटे में हरदोई जनपद के 3 थाना क्षेत्रों में 6 हत्या की वारदातों को अंजाम दिया गया, जिनमें से 3 हत्याएं ऐसी हैं जो बेहद वीभत्स हैं और महज़ 4 घंटे के भीतर कोतवाली शहर इलाके में अंजाम दी गई है. इनमें से एक मामले में शव सड़क किनारे रात भर पड़ा रहा. लेकिन, पुलिस को भनक तक न लगी.
हरदोई की पहली घटना थाना सुरसा इलाके के दहिंती सलकूपुर की है. जहां दबंग राम लड़ैते, होरीलाल, सुशील संतराम ने रामप्यारी को पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मृतका शौच के लिए गई थी इसी दौरान चारों आरोपियों ने पकड़कर उसके साथ मारपीट की, जिसमें रामप्यारी के चेहरे और सिर पर चोटे आई थी. आरोपियों ने एक वर्ष पूर्व रामप्यारी से छेड़छाड़ करते हुए उठाने की धमकी दी थी, जिसके बाद गांव के लोगों ने इन चारों आरोपियों को जूते की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया था.
गाली देने का विरोध करने पर की हत्या 
दूसरी घटना पचदेवरा थाने के रजुआपुर की है, जहां के निवासी रमेश को गांव वालो ने इतना पीटा कि बुधवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पत्नी सोनेश्री ने पुलिस को दी तहरीर में बताया पति का कुसूर सिर्फ इतना था कि उसने गाली देने का विरोध किया था, जिसके बाद गांव के अनिल, रिंकू, विश्वनाथ व हरीशचंद्र ने इतनी बेरहमी से पिटाई की उसकी मौत हो गई.
200 रुपये उधार के लिए ले ली जान 
तीसरी घटना मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गांव बाबतमऊ की है जहां के निवासी चंद्रपाल पुत्र भीम्मा गांव के ही गया प्रसाद के घर पर 3 वर्ष से रहकर मजदूरी करता था. चंद्रपाल ने ₹200 उधार लिए थे और वह वापस करने गया था. जहां पर गया प्रसाद के पुत्र सुशील ने ₹10000 की चोरी के लगाकर उसको मारपीट कर घायल कर दिया. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. उसकी पत्नी चंद्रावती की तहरीर पर सुशील, पिंकी, गया प्रसाद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
4 घंटे में 3 वीभत्स हत्याओं से दहला शहर
हरदोई की तीसरी घटना शाम 7 बजे की है, कोतवाली शहर के भदैचा में पुरानी रंजिश को लेकर पिता, पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसमे एक का चेहरा ही नाक के ऊपर से पूरा हट गया. यहां के बाबू सिंह और गुड्डू सिंह के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी. कल शाम 7 बजे किसी बात को लेकर गुड्डू सिंह अपनी लाइसेंस रायफल लेकर आए उनके साथ उनका पुत्र सौरभ सिंह, रमन सिंह और भतीजा रजन सिंह था. पहले उन लोगों ने बाबू सिंह उसके पुत्र लकी सिंह, शिवम सिंह, पत्नी रेणु सिंह को लाठी डंडों से पीटा उसके बाद गुड्डू सिंह ने रायफल से करीब 5 राउंड फायर किए. जिसमे गोलियां बाबू सिंह और उसके पुत्र लकी सिंह को लगी जिससे दोनो पिता पुत्र की मौत हो गई. बाबू सिंह की पत्नी बेटा और बेटी बुरी तरह ज़ख्मी है. जिनका इलाज हरदोई के मेडिकल कालेज में चल रहा है.
सर्राफा व्यापारी की ईंटो से कूच कर हत्या
चौथी घटना कोतवाली शहर इलाके के बावन रोड की है. यहां सराफा व्यापारी की धारदार हथियार और ईंटो से कूच कर हत्या कर दी गई. रात भर सड़क के किनारे युवक का शव पड़ा रहा. घटना को अंजाम भी सड़क किनारे दिया गया. बावजूद इसके पुलिस बेखबर रही. सुबह इलाके के लोगो की सूचना पर पुलिस पहुंची. ऐसे में प्रतिदिन एसपी से लेकर स्थानीय पुलिस की गश्ती आपरेशन चक्रव्यू सहित तमाम प्लान फेल होते नज़र आए है. यहां पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crime News, Hardoi News, UP newsFIRST PUBLISHED : October 27, 2022, 21:48 IST

[ad_2]

Source link