[ad_1]

विशाल झा/गाज़ियाबाद: दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद में घूमने के लिए कई सारे खूबसूरत पार्क है. बच्चों और बड़ो से लेकर कपल्स तक के बीच में ये पार्क काफी ज्यादा फेमस है. कुछ पार्को में बोटिंग की सुविधाएं भी मिलती है. पर सभी जगह काफी भीड़ और शोर -शराबा देखने को मिलता है. जिस कारण से आपको सुकून के वो पल नहीं मिल पाते है जिसकी तालाश में आप होते है.

गाज़ियाबाद की एक ऐसी हिडन प्लेस (Hidden Place ) भी है. जहां ज्यादा लोग आते -जाते नहीं है. लेकिन घूमने के लिहाज से काफी बेहतरीन जगह है. ये जगह है गाज़ियाबाद की हिंडन रीवर व्यू साइड, जो ठीक हिंडन नदी मेट्रो स्टेशन के पीछे मौजूद है. यहां पर सुबह और शाम के समय लोग वॉक करने के लिए आते है. खास बात ये है की यहां पर विशेष भीड़ नहीं मिलती क्योंकि कम ही लोगों को इस जगह के बारे में पता है. इस रीवर व्यू साइड पर आपको बहती हुई हिंडन नदी देखने को मिलती है, जो सुबह और शाम के वक़्त काफी आकर्षित लगती है. यहां हवादार और बड़े पेड़ है, इसके अलावा वॉकिंग ट्रैक भी है. जहां आप घूम सकते है.

घूमने का अलग मजासर्दियों में यहां घूमने का अपना अलग मजा है क्योंकि मीठी -मीठी ठंड के साथ प्रकृति के बीच होने का एहसास काफी अलग होता है. यहां पर आने के लिए आप हिंडन मेट्रो स्टेशन के पीछे आ सकते है. ये जगह हिंडन शमशान घाट (मोक्ष स्थल ) से काफी करीब है. शाम को 6:30 के बाद यहां जाने से बचना चाहिए.
.Tags: Ghaziabad News, Local18FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 10:27 IST

[ad_2]

Source link