[ad_1]

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले पुलिस लाइन में कंपोजिट विद्यालय के बच्चों को अपने हाथों से खाना परोसा.  साथ ही उन्हें खिलौने भी वितरित किए. अपने एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हॉट कुक्ड मिल परियोजना का भी शुभारंभ किया. इसके अलावा 403 करोड़ की लागत से 35 जिलों में बनने वाले आंगनवाड़ी केंद्र का भी शिलान्यास किया.

मुख्यमंत्री का बच्चों के प्रति प्रेम हमेशा से देखा जाता है. अक्सर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बच्चों को प्यार करते, खिलौने देते और बच्चों के साथ सेल्फी लेते नजर आते हैं. मुख्यमंत्री जब भी मौका पाते हैं तो बच्चों को जरूर दुलार करते हैं. सीएम योगी बच्चों के प्रति अपने प्यार को रोक नहीं पाते. फिर चाहे वो किसी सभा में हो या कहीं किसी और कार्यक्रम में. एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बाल प्रेम उस समय छलका जब अयोध्या में हॉट कॉक मील योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री कर रहे थे. इस दरमियां उन्होंने छोटे बच्चों को दुलार किया साथ ही उन्हें छोटे-छोटे गिफ्ट भी दिए. उन्हें टॉफी दी और उज्जवल भविष्य की कामना की.

सोने का छत्र और मुकुट अर्पित किया जाएगाइतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के बाद भक्त महल मंदिर पहुंचकर 1 किलो सोने से निर्मित छत्र और मुकुट रामलला सरकार को अर्पित करेंगे. उस दौरान अयोध्या के वरिष्ठ संत भी मौजूद रहेंगे. संतों के साथ मुख्यमंत्री अयोध्या के विकास और राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी विचार विमर्श कर सकते हैं.
.Tags: Ayodhya, CM Yogi, Ram TempleFIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 16:26 IST

[ad_2]

Source link