[ad_1]

अखिलेश सोनकरचित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद की जिला जेल रगौली में बीते 10 फरवरी को विधायक अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निखत अंसारी के जेल के अंदर मिलन कांड का भंडाफोड़ हुआ था. इसके बाद पुलिस ने निखत अंसारी और अब्बास अंसारी सहित जेल के 7 अधिकारियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस ने निखत अंसारी और उसके ड्राइवर नियाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

इसके साथ ही निखत अंसारी की मदद करने वाले सपा नेता फराज खान, जेल कैंटीन ठेकेदार नवनीत सचान और जेल अधिकारियों में जेल अधीक्षक अशोक सागर, जेलर संतोष कुमार, डिप्टी जेलर चंद्रकला, जेल वार्डन जगमोहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अब पुलिस मामले की विवेचना कर रही है. पुलिस ने अब निखत अंसारी, ड्राइवर नियाज, सपा नेता फराज खान, जेल कैंटीन ठेकेदार नवनीत सचान के खिलाफ कोर्ट में अब्बास अंसारी को भगाने व जेल में अनाधिकृत रूप से मिलने के मामले भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कोर्ट लखनऊ में चार्ज दाखिल कर दिया है. वहीं जेल अधिकारियों के खिलाफ अभी भी विवेचना जारी है

अब्बास को भगाने की थी साजिशआपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में विधायक अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल में बंद किया गया था. जिसके बाद विधायक अब्बास अंसारी से मिलने के लिए उसकी पत्नी चित्रकूट में डेरा डालकर लगातार अंसारी से जेल के अंदर अनाधिकृत रूप से मिल रही थी, जिसकी भनक चित्रकूट प्रशासन को लग गई थी. बीते 10 फरवरी को डीएम और एसपी ने जेल के अंदर छापा मारकर विधायक अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निखत अंसारी को जेल अधीक्षक के बगल वाले कमरे में अनाधिकृत रूप से मिलते हुए पकड़ लिया था. निखत अंसारी के पास से कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई थीं.

24 अप्रैल की तारीख तयपुलिस ने विधायक अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निखत अंसारी व जेल अधिकारियों सहित 7 लोगों के खिलाफ जेल चौकी इंचार्ज की तहरीर पर कर्वी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था. अब्बास अंसारी और निखत अंसारी के मिलन कांड के खुलासे के बाद पुलिस लगातार मामले की विवेचना कर रही थी.

इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया है. अब विशेष न्यायाधीश लोकेश वरुण ने 24 अप्रैल की तारीख को तय की है. चार्जशीट पर कोर्ट सुनवाई करेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot Jail, Chitrakoot News, Mukhtar ansari, Up crime news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : April 12, 2023, 12:28 IST

[ad_2]

Source link