[ad_1]

रिपोर्ट: धीरेन्द्र शुक्ला

चित्रकूट. धर्म नगरी चित्रकूट में आस्था के साथ अराजक तत्वों ने खिलवाड़ किया है. यहां अराजक तत्वों ने भोले शंकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर उसे फेंक दिया साथ ही मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति चुरा ले गए. इस घटना के बाद गांव में आक्रोश है. पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर इस वारदात को अंजाम किसने दिया. वहीं मूर्ति चोरी की सूचना के बाद श्रद्धालु भी मंदिर पहुंच रहे हैं और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिव नगर स्थित ज्वाला प्रसाद शिव मंदिर का मामला है. यहां पर अराजक तत्व ने भोले शंकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करके जमीन पर फेंक दिया. वहीं हनुमान की मूर्ती को चुरा ले गए है. जिसके बाद यहां के लोगों ने सुबह उठने के बाद देखा तो बाहर भोले शंकर की मूर्तियां पड़ी हुई थी और मंदिर से हनुमान जी की मूर्ति गायब थी. इसकी बाद पुलिस को मूर्ति चोरी की सूचना दी गई है. वहीं लोगों का कहना है कि शाम को यहां पर अराजक तत्व बैठते हैं. जिसके बाद कई प्रकार के नशा मंदिर में बैठकर करते हैं. लेकिन यहां पर प्रशासन का भय ना होने की वजह से ऐसा यहां के लोग करते हैं.

जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांगचित्रकूट के बजरंग दल के जिला संयोजक अव्यय गौतम ने बताया कि जैसे ही हमें जानकारी मिली कि भोले शंकर की मूर्ति को तोड़कर के जमीन में फेंका गया और हनुमान जी की मूर्ति को चुरा ले गए हैं. हनुमान की मूर्ति अष्ट धातु की बनी हुई यहां पर विराजमान थी. ऐसे में हिंदुओं की आस्था के साथ जिसने भी खिलवाड़ किया है. उसको माफ नहीं किया जाएगा और जब तक मूर्ति चोरी वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक हम लोग शांत नहीं बैठेंगे. यदि समय रहते पुलिस ने खुलासा नहीं किया तो हम लोग विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोग बड़ा आंदोलन चित्रकूट की सड़कों में उतर कर के करेंगे. क्योंकि हिंदुओं के आस्था के साथ जिसने भी खिलवाड़ किया है उसको छोड़ा नहीं जाएगा.

पुलिस चोर को तलाशने में जुटीएसडीएम मानिकपुर सतीश चंद्र ने बताया कि हम लोगों को जैसा इनपुट मिला है उस इनपुट पर हमने जांच करना शुरू कर दिया है. मूर्ति चोरी होने की बात जो बताई जा रही है उस पर देखा गए कि मंदिर में हनुमान जी नहीं विराजमान है. जो मूर्ति तोड़ने की बात सामने आई है वह पूरी तरीके से हमें देखने में नहीं दिखाई दे रहा है. हालांकि हम पूरी जांच करने के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot NewsFIRST PUBLISHED : April 15, 2023, 14:50 IST

[ad_2]

Source link