[ad_1]

रजत भटृ/गोरखपुर: गोरखपुर में छठ पूजा को लेकर तैयारी जोरों शोरों पर हैं. हर घाट पर लोगों की जबरदस्त भीड़ होती है. इसके साथ ही फल के बाजारों में भी लोगों की जबरदस्त भीड़ हो रही है. 19 नवंबर को छठ की पारंपरिक पूजा में लोग जुट जाएंगे. जिसके लिए हर साल की तरह इस साल भी नगर निगम की खास तैयारी होगी. लोगों की सुविधाओं के लिए नगर निगम ने शहर के 80 वार्डों में तैयारियां शुरू कर 349 जगह को चिन्हित किया है. जहां पर छठ को लेकर तैयारियां की जाएगी और हर तरह की सुविधा मौजूद रहेंगी.

गोरखपुर में नगर निगम ने 80 वार्ड के कई जगहों को चिन्हित किया. इसके साथ लगभग 349 जगह पर छठ की पारंपरिक पूजा की जाएगी. नगर निगम के तरफ से सारी व्यवस्था होगी जिसमें रामघाट, गोरखक्षघाट महेशरा, डोमिनगढ़ हनुमानगढ़ घाट संघ शहर के कई घाटों को सजाया जाएगा सारी व्यवस्थाएं की जाएगी. वहीं नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि घाटों की साफ सफाई के साथ घाटों में समतल के लिए भी काम किया जा रहा है. ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या और परेशानी ना हो, छट से पहले यह काम पूरे कर दिए जाएंगे ताकि त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके.

कचरा उठाओ अभियान से सफाई शुरूछठ महापर्व को लेकर नगर निगम में कमर कस ली घाटों को तैयार करने व साथ ही हर वार्ड में वैकल्पिक घाट तैयार करने की तैयारी भी नगर निगम ने पूरी कर लिया. नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि छठ को लेकर बेरीकेटिंग और घाटों की साफ सफाई की जा रही है. इसके साथ ही नगर निगम ने सोमवार से ही शहर को साफ सुथरा रखने के लिए कचरा उठाओ महा अभियान की भी शुरुआत कर चुका है. जिसके जरिए हर वार्ड के कचरो को उठाया जा रहा है वार्ड में मौजूद मंदिर घाट को भी सजाने की तैयारी पूरी कर दी गई है.
.Tags: Chhath Mahaparv, Gorakhpur news, Local18FIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 21:55 IST

[ad_2]

Source link