[ad_1]

हाइलाइट्सआज प्रात: सूर्योदय होने के साथ उषाकाल का अर्घ्य दिया जाएगा.सूर्य देव को जल अर्पित करने के बाद व्रती प्रसाद खाकर पारण करते हैं. आज उषाकाल अर्घ्य और पारण सर्वार्थ सिद्धि योग में है.Chhath Puja 2022 Day 4 Sunrise Time: आज 31 अक्टूबर दिन सोमवार को छठ पूजा का चौथा दिन यानि अंतिम दिन है. आज प्रात:काल में सूर्योदय होने के साथ उषाकाल का अर्घ्य दिया जाएगा. उगते हुए सूर्य देव को जल अर्पित करने के बाद व्रती प्रसाद खाकर पारण करते हैं, उसके साथ ही छठ महापर्व का समापन हो जाएगा. पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को छठ पूजा के उषाकाल का अर्घ्य दिया जाता है और पारण करके व्रत को पूरा किया जाता है. दृक पंचांग की मदद से जानते हैं देश के प्रमुख शहरों में उषाकाल अर्घ्य के समय और आज की तिथि के बारे में.
छठ पूजा 2022 पारण तिथिपंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिाथि का प्रारंभ आज 31 अक्टूबर को प्रात: 03 बजकर 27 मिनट पर हुआ है और यह तिथि आज देर रात 01 बजकर 11 मिनट तक मान्य है. आज सुबह 05 बजकर 48 मिनट से सुुबह 06 बजकर 32 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग बना हुआ है. आज उषाकाल अर्घ्य और पारण सर्वार्थ सिद्धि योग में है. सर्वार्थ सिद्धि योग मे किए गए कार्य सफल होते हैं.
ये भी पढ़ें: छठ पूजा पर कब देना है अर्घ्य? जानें सूर्य अर्घ्य का समय
छठ पूजा 2022 देश के प्रमुख शहरों में उषाकाल अर्घ्य समय
शहर………….उषाकाल अर्घ्य समयदिल्ली…………प्रात: 06 बजकर 32 मिनट पर
कोलकाता………प्रात: 05 बजकर 40 मिनट पर
मुंबई………….प्रात: 06 बजकर 38 मिनट पर
चेन्नई………….प्रात: 06 बजकर 02 मिनट पर
पटना………….प्रात: 05 बजकर 57 मिनट पर
रांची…………..प्रात: 05 बजकर 53 मिनट पर
लखनऊ………..प्रात: 06 बजकर 15 मिनट पर
नोएडा………….प्रात: 06 बजकर 32 मिनट पर
गुरुग्राम………….प्रात: 06 बजकर 33 मिनट पर
चंडीगढ़………….प्रात: 06 बजकर 37 मिनट पर
शिमला………….प्रात: 06 बजकर 36 मिनट पर
जयपुर………….प्रात: 06 बजकर 36 मिनट पर
अहमदाबाद……….प्रात: 06 बजकर 44 मिनट पर
पुणे……………प्रात: 06 बजकर 34 मिनट पर
नासिक…………प्रात: 06 बजकर 36 मिनट पर
नागपुर…………प्रात: 06 बजकर 16 मिनट पर
भोपाल…………प्रात: 06 बजकर 25 मिनट पर

रायपुर…………प्रात: 06 बजकर 06 मिनट पर
देहरादून………..प्रात: 06 बजकर 31 मिनट पर
वाराणसी……….प्रात: 06 बजकर 05 मिनट पर
ये भी पढ़ें: छठ पूजा में करें छ​ठी मैया की यह आरती, पूरी होंगी मनोकामनाएं
कानपुर………..प्रात: 06 बजकर 17 मिनट पर
हैदराबाद……….प्रात: 06 बजकर 14 मिनट परब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bihar Chhath Puja, Chhath, Chhath Mahaparv, Chhath Puja, Dharma AasthaFIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 05:00 IST

[ad_2]

Source link