[ad_1]

हाल ही में बड़ी दुखद खबर आई कि ब्राजील की पॉप सिंगर डानी ली का निधन हो गया. डानी की हाल ही में लिपोसक्शन सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा और आखिर में उनकी जान चली गई. क्या है लिपोसक्शन सर्जरी जिसकी वजह से डानी ली की मौत हो गई.
कौन हैं डानी ली?डानी ली ब्राजील की जानी-मानी पॉप सिंगर थी, जिन्होंने 5 साल की उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था. 42 साल की उम्र में एक सर्जरी की वजह से अपनी जान गंवाने वाली डानी ली अपने ‘Eu Sou Da Amazonia’ यानी कि ‘I am from Amazon’ गाने से पॉपुलर हुई थी. सिंगर की मौत लिपोसक्शन सर्जरी करवाने के बाद हुई.
डानी के परिवार में पति सहित 7 साल की एक लड़की भी है. उनका पूरा परिवार गहरे सदमे में है. डानी के परिवार ने इंस्टाग्राम के जरिए शोक जताया और जानकारी दी कि वह डानी सी के लिए एक सेरेमनी का आयोजन करने वाले हैं, जहां सिंगर के फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे सकते दैं.
क्या है लिपोसक्शन सर्जरी?
लिपोसक्शन सर्जरी एक ऐसी सर्जरी होती है जिसमें बॉडी के एक्स्ट्रा फैट को हटाया जाता है. एक तरह से यह मोटापा कम करने का तरीका है. इसमें कमर, ब्रैस्ट, गर्दन और ठोडी आदि के फैट को हटाया जाता है. डानी ली ने भी यही सर्जरी करवाई थी जिसके चलते उनकी जान चली गई.
लिपोसक्शन सर्जरी से हुई कई मौतें
बीते कुछ सालों में कई ऐसी ही कई बड़ी हस्तियों जिनकी मौत सर्जरी की वजह से हुई है. डानी ली की तरह ही कन्नड एक्ट्रेस चेतना राज की 21 साल की उम्र में मौत हो गई थी. उनकी मौत का कारण भी लिपोसक्शन सर्जरी ही था. इसी तरह पिछले साल 2023 में नवंबर में ही एक ब्राजील एक्ट्रेस लुआना एंड्रेड की मौत की खबर सामने आई थी. जिसमें पता चला था कि सर्जरी के समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा था.
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमें इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

[ad_2]

Source link