[ad_1]

Trains affected in Bihar. बिहार में यार्ड रिमाडलिंग और लाइन की क्षमता विस्‍तार की वजह से तमाम ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इसमें पैसेंजर, मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. जिनमें कुछ रद्द, कुछ दूसरे स्‍टेशनों आरंभ और खत्‍म और कुछेक दूसरे मार्गों से होकर चलेंगी. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए  अपनी ट्रेन का शेड्यूल देखकर यात्रा प्‍लान  करें.

पूर्व मध्‍य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्‍द्र कुमार ने बताया कि  क्षमता में वृद्धि के लिए सोननगर यार्ड रिमाडलिंग एवं सोननगर-अंकोरहा तृतीय लाइन के कमीशनिंग संबंधी कार्य किया जाना है, इस वजह से ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

रद्द पैसेंजर ट्रेनें 

. गाड़ी सं. 03341/03342 बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल 23 फरवरी तक रद्द.

. गाड़ी सं. 03359/03360 बरकाकाना-वाराणसी-बरकाकाना मेमू पैसेंजर स्पेशल – 15 से 23 फरवरी तक रद्द.

. गाड़ी सं. 03311/03312 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल – 15 से 23 फरवरी तक रद्द.

. गाड़ी सं. 03363/03364 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल – 15 से 23 फरवरी तक रद्द.

. गाड़ी सं. 03381/03382 गया-डेहरी ऑन सोन-गया पैसेंजर स्पेशल – 16 से 23 फरवरी तक रद्द.

. गाड़ी सं. 03691/03692 गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल – 16 से 23 फरवरीतक रद्द.

. गाड़ी सं. 03383/03384 गया-डीडीयू-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल – 16 से 23 फरवरी तक रद्द.

. गाड़ी सं. 03693/03694 डेहरी ऑन सोन-डीडीयू-डेहरी ऑन सोन मेमू पैसेंजर स्पेशल – 16 से 23 फरवरी तक रद्द.

रद्द मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें –

. गाड़ी सं. 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस – 15 से 24 फरवरी तक रद्द.

. गाड़ी सं. 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस -14 से 23 फरवरी तक रद्द.

. गाड़ी सं. 18311 विशाखपट्नम-बनारस एक्सप्रेस – 14, 18 एवं 21 फरवरी को रद्द.

. गाड़ी सं. 18312 बनारस-विशाखपट्नम एक्सप्रेस – 15, 19 एवं 22 फरवरी को रद्द.

. गाड़ी सं. 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस – 15, 16, 17, 19, 20 एवं 22 फरवरी रद्द.

. गाड़ी सं. 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस – 16, 17, 18, 20, 21 एवं 23 फरवरी को रद्द.

. गाड़ी सं. 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस – 14, 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22 एवं 23 फरवरी को रद्द.

. गाड़ी सं. 18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस – 15, 16, 17, 18, 20, 21, 22, 23 एवं 24 फरवरी को रद्द.

आंशिक समापन/प्रांरभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें –

. 16 से 23 फरवरी तक धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 13305 धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया में किया जायेगा.

. 16 से 23 फरवरी तक सासाराम से खुलने वाली गाड़ी सं. 13306 सासाराम-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ गया से किया जायेगा.

. 16 से 23 फरवरी तक पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13243 पटना-गया-भभुआ रोड एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया में किया जायेगा.

. 17 से 24 फरवरी तक भभुआ रोड से खुलने वाली गाड़ी सं. 13244 भभुआ रोड-गया-पटना एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ गया से किया जायेगा.

. 15, 20 एवं 22 फरवरी को लखनऊ से खुलने वाली गाड़ी सं. 14262 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस का आंशिक समापन डीडीयू में किया जायेगा.

. 16, 21 एवं 23 फरवरी को गया से खुलने वाली गाड़ी सं. 14261 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ डीडीयू से किया जायेगा.

. दिनांक 17 फरवरी को लखनऊ से खुलने वाली गाड़ी सं. 14260 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस का आंशिक समापन डीडीयू में किया जायेगा.

. 18 फरवरी, 2024 को गया से खुलने वाली गाड़ी सं. 14259 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ डीडीयू से किया जायेगा.

नियमित मार्ग के बजाए परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें –

ग्रैंड कॉर्ड के बजाए मेन लाईन(आसनसोल-किउल-पटना-डीडीयू) के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें

. 15 से 22 फरवरी तक हावड़ा/कालका से खुलने वाली गाड़ी सं. 12311/12312 हावड़ा-कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस.

. 15 से 22 फरवरी तक सियालदह/अजमेर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12987/12988 सियालदह-अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस.

. 14 से 21 फरवरी, 2024 तक जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस.

. 16 से 23 फरवरी, 2024 तक कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस.

. 16 एवं 20 फरवरी को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12323 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस.

.  17 एवं 21 फरवरी को बाड़मेर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12324 बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस.

. 22 फरवरी को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस.

. 22 फरवरी को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस.

पटना-बक्सर-डीडीयू के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें –

. 15 से 22 फरवरी तक राजगीर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14223 राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस.

. 16 से 23 फरवरी, 2024 तक वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी सं. 14224 वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस.

बरकाकाना-हजारीबाग टाउन-कोडरमा-गया के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें

. 14 से 22 फरवरी तक बरकाकाना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस.

. 15 से 23 फरवरी तक पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस.

मूरी-बरकाकाना-चोपन-चुनार के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें –

.  21 एवं 22 फरवरी को पुरी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस.

. 21 एवं 22 फरवरी को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस.

.  15 एवं 19 फरवरी को रांची से खुलने वाली गाड़ी सं. 12825 रांची-आनंद विहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस.

.  17 एवं 21 फरवरी को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12826 आनंद विहार-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस.

गढ़़वा रोड-चोपन-चुनार के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें –

. 16, 19, 20 एवं 23 फरवरी को रांची से खुलने वाली गाड़ी सं. 12877 रांची-नई दिल्ली गरीबरथ एक्सप्रेस.

. दिनांक 15, 18, 20 एवं 22 फरवरी को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12878 नई दिल्ली-रांची गरीबरथ एक्सप्रेस.

. दिनांक 15 एवं 22 फरवरी को रांची से खुलने वाली गाड़ी सं. 20407 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस.

. दिनांक 14 एवं 21 फरवरी को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 20408 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस

रोककर चलायी जाने वाली ट्रेनें –

. गया से 22 फरवरी को खुलने वाली 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस गया से 04 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी.

. आसनसोल से 22 फरवरी को खुलने वाली 13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस धनबाद और सोननगर के मध्य 03 घंटा नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

.Tags: Indian railway, Indian Railway news, PassengerFIRST PUBLISHED : February 12, 2024, 07:01 IST

[ad_2]

Source link