[ad_1]

Mohammed Shami Update: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ इसी महीने 25 जनवरी से घरेलू टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. इसके लिए इंग्लैंड ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. वहीं, भारत के स्क्वॉड की घोषणा अभी नहीं हुई है. सीरीज से पहले भारत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. चोटिल होने के चलते टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी(Mohammed Shami) की वापसी का इंतजार और बढ़ता नजर आ रहा है. उनके इंग्लैंड सीरीज(England tour of India 2024) से पहले फिट होने की उम्मीद थी, लेकिन अब रिपोर्ट आई है कि वह शुरुआती मैचों में खेलने की संभावना बेहद कम है.
शुरुआती दो मैचों से बाहर रह सकते हैं शमीतेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने वाले पहले दो टेस्ट मैचों में खेलने की संभावना ना के बराबर है. बता दें कि शमी टखने की चोट के बाद से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. वह आखिरी बार मैदान पर वर्ल्ड कप 2023(World Cup 2023) के फाइनल मैच में नजर आए थे. इसके बाद से वह इंजरी से रिकवर कर रहे हैं. अब उनकी फिटनेस पर अपडेट आया है कि शमी को पूरी तरह से फिट होने में और समय लगेगा.
BCCI अधिकारी ने दिया अपडेट 
शमी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर को घोषित टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, लेकिन 33 साल के इस गेंदबाज को फिट नहीं होने के चलते बाहर करना पड़ा था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) अधिकारी ने शमी की फिटनेस पर कहा, ‘शमी ने अभी गेंदबाजी भी शुरू नहीं की है. उन्हें नेशनल क्रिकेट अकेडमी(NCA) जाकर अपनी फिटनेस साबित करनी होगी. इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में उनका खेलना संदिग्ध लग रहा है.’
टीम का जल्द हो सकता है ऐलान 
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) जल्द स्क्वॉड का ऐलान कर सकता है. इस सीरीज में 5 मैच खेले जाएंगे. हालांकि, शमी की वापसी पर BCCI के जल्दबाजी नहीं करने की उम्मीद है, क्योंकि यह टेस्ट सीरीज भारत को घर में खेलनी है. टीम में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की उपलब्ध है. भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाजी ज्यादा मददगार रही है. ऐसे में शमी अगर पूरी तरह फिट नहीं हो पाते हैं तो उन्हें रेस्ट ही दिया जाएगा.

[ad_2]

Source link