[ad_1]

हाइलाइट्सनशे के लिए इस्तेमाल हो रहे सांपों के जहर के मामले में जयपुर की एफएसएल की रिपोर्टरिपोर्ट में यह बात निकलकर सामने आई है कि नोएडा के रेव पार्टी में सांपों का जहर मिला था नोएडा. बिग बॉस विजेता और इनफ्लुएंसर एल्विश यादव मामले में एक बड़ी जानकारी सामने आई है. रेव पार्टियों में नशे के लिए इस्तेमाल हो रहे सांपों के जहर के मामले में जयपुर की एफएसएल की रिपोर्ट में सांपों के जहर होने की पुष्टि हुई. इस जांच रिपोर्ट में कोबरा और करैत प्रजाति के सांप का जहर होना पाया गया है. रेव पार्टियों और क्लबों में जहर सप्लाई की जाती थी. नोएडा पुलिस ने जयपुर एफएसएल को जांच के लिए सांपों के जहर का सैंपल भेजे थे. अब नोएडा पुलिस ने जयपुर एफएसएल से जांच रिपोर्ट मिली है. मामले में अब धाराओं में भी बढ़ोतरी की जा सकती है.

रियलिटी शो बिग बॉस से चर्चा में आए यूट्यूबर एल्विश यादव पर पिछले साल के नवंबर महीने में कई गंभीर आरोप लगे थे. नोएडा के सेक्‍टर-49 कोतवाली में उनके खिलाफ जहरीले सांपों की तस्‍करी और गैरकानूनी रेव पार्टियां करने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुआ था. यह मुकदमा बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्‍था पीपल फॉर एनिमल में काम करने वाले गौरव गुप्‍ता ने दर्ज कराया था. अब तक इस मामले में पुलिस की ओर से चार्जशीट फाइल नहीं की गई है. मामले में माना जा रहा है कि एल्विश यादव से एक बार फिर पूछताछ हो सकती है. नोएडा पुलिस पूर्व में कार्रवाई के क्रम में एल्विश के सभी ठिकानों पर पहुंची थी. साथ ही दिल्ली, गुरुग्राम में हुई रेव पार्टियों का ब्यौरा भी जुटाया था.

आरोप है कि एल्विश यादव हरियाणा और एनसीआर के फार्म हाउसों में जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराते थे. साथ ही रेव पार्टी में सांप के जहर का भी यूज होता था. नोएडा पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को अरेस्‍ट किया था. इनके कब्‍जे से 9 जहरीले सांप और 20 मिलीमीटर जहर बरामद हुआ था. इनमें पांच कोबरा, एक अजगर, दो-दो मुंहे सांप और एक रैट स्‍नेक था. इसी जहर को जांच के लिए भेजा गया था. ये जहर करैत प्रजाति के सांप का निकला है. ये सांप काफी जहरीला होता है. फिलहाल माना जा रहा है कि एल्विश यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं.
.Tags: Noida news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : February 16, 2024, 11:09 IST

[ad_2]

Source link