[ad_1]

रिपोर्ट – शाश्वत सिंह

झांसी: श्रीमद भगवद्गीता हिंदू सनातन धर्म के सबसे पवित्र ग्रंथों में से एक है. भगवत गीता धर्म में आस्था रखने वाले हर व्यक्ति के घर में मिल जाती है. कई लोग नियमित रूप से इसे पढ़ते हैं. भगवत गीता जीवन को सकारात्मक ढंग से जीने के लिए प्रेरित करती है. भगवत गीता संस्कृत में लिखी होती है. इस कारण से कई बार ऐसे लोग जिन्हें संस्कृत नहीं आती है वह इसे पढ़ नहीं पाते. इसके साथ ही दृष्टिबाधित लोगों को भी भगवत गीता को पढ़ने में समस्या आती है.

इस समस्या को दूर करने के लिए अब एक ऐसी भगवद्गीता तैयार की गई है जो बोल सकती है. इसके श्लोक पढ़ने के साथ-साथ आप उन्हें सुन भी सकते हैं. दृष्टि बाधित लोगों के लिए तो यह किसी वरदान से कम नहीं. इसके साथ ही जिन लोगों को संस्कृत नहीं आती वह इसे हिंदी या अंग्रेजी में सुन सकते हैं. इसके साथ ही भारत की क्षेत्रीय भाषाओं जैसे मराठी, गुजराती, बंगाली, तमिल और तेलुगू भाषा में भी इस भगवत गीता को सुना जा सकता है. इस भगवत गीता को फ्रेंच, स्पेनिश और जर्मन भाषा में भी सुना जा सकता है.

पुस्तक मेला में मिल रही है यह भगवद गीतायह किताब बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय पुस्तक मेला में मिल रही है. इसे बेचने वाले अर्पित कुमार ने बताया कि इस किताब के हर पृष्ठ पर एक सेंसर लगा हुआ है. इस सेंसर को कैच करने वाला एक माइक बनाया गया है. आप जैसे ही इस माइक को किताब के किसी पन्ने पर रखते हैं तो वहां जो भी लिखा है उसे आप अपनी पसंद की भाषा में सुन सकते हैं. इस किताब के चित्रों को भी सुना जा सकता है. किताब के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण चीजें भी दी जा रही हैं. अर्पित ने बताया कि इस किताब की कीमत ₹11190 है. अगर पुस्तक मेला के बाहर से यह खरीदी जाती है तो इसकी कीमत ₹11500 से ऊपर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jhansi news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : March 29, 2023, 10:39 IST

[ad_2]

Source link