[ad_1]

Indian Hockey Team: राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम के तैयारी शिविर पर बृहस्पतिवार को कोविड-19 का प्रकोप दिखा जब स्ट्राइकर गुरजंत सिंह और मुख्य कोच ग्राहम रीड सहित पांच खिलाड़ी वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए और उन्हें यहां क्वारंटीन पर रखा गया है. 
ये खिलाड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव
बुधवार सुबह आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया था. संक्रमित लोगों में हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं. हॉकी इंडिया ने बिना किसी का नाम लिए मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘राष्ट्रमंडल खेल 2022 की तैयारी कर रही भारतीय पुरुष हॉकी टीम के दो खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के तीन सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.’
31 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा 
टीम के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘गुरजंत और ग्राहम रीड संक्रमित हो गए हैं. टीम का वीडियो विश्लेषक भी पॉजिटिव पाया गया है.’ यहां भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के परिसर में चल रहे शिविर में 31 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें पीआर श्रीजेश, मनप्रीत सिंह, पवन, ललित कुमार उपाध्याय, हरमनप्रीत सिंह, वरूण कुमार और अमित रोहिदास शामिल हैं. खिलाड़ी एफआईएच हॉकी प्रो लीग में बेल्जियम और नीदरलैंड के खिलाफ खेलने के बाद शिविर में पहुंचे हैं. शिविर 23 जुलाई को संपन्न होगा जिसके बाद टीम बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के लिए रवाना होगी. 

[ad_2]

Source link