[ad_1]

अर्पित बड़कुल/दमोह: जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर बटियागढ़ ब्लॉक के रहने वाले बद्री विश्वकर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं. हैरतअंगेज कारनामों में महारत हासिल करने वाले बद्री विश्वकर्मा टीवी चैनलों पर भी बहुत से शो कर चुके हैं. ये इतने शक्तिशाली हैं कि जिस तरह द ग्रेट खली के नाम से दिलीप सिंह राणा मशहूर हैं.

कुछ इसी तरह से बद्री विश्वकर्मा को लोग दमोह का खली कहकर बुलाते हैं. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, जिसको लेकर बद्री ने भी प्रतिज्ञा की है कि वह श्रीराम दरबार में मत्था टेकने के बाद रथयात्रा को अपने बालों से खींचते हुए अयोध्या तक ले जाएंगे.

सवा लाख मानस पाठ के महंत से मिली प्रेरणाइस रथयात्रा की शुरुआत गुरुवार के दिन दोपहर 12:30 से राम दरबार में मत्था टेकने के बाद से हुई है. रथयात्रा को हरी झंडी दिखाने वाले सवा लाख मानस पाठ के महंत श्री भगवान वेदांताचार्य बटियागढ़ पहुंचे. जहां यात्रा के प्रेरणा स्रोत मनोज देवलिया ने दमोह के खली बद्री विश्वकर्मा के साथ 1 दिन में करीब 55 से 60 किलोमीटर दूरी तय करके अयोध्या तक पदयात्रा को पूरा करने का संकल्प लिया. बता दें कि ये वही बद्री विश्वकर्मा हैं, जो सीने पर पत्थर रखवा कर हथौड़े से तुड़वाते हैं. इस कारनामे को देख लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं. इतना ही नहीं, इनके हैरतंगेज कारनामों की कई झलक बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर और अभिनेता करण जौहर सहित फिल्मी दुनिया के कलाकार देख चुके हैं.

12 दिनों में अयोध्या पहुचने का संकल्पबद्री विश्वकर्मा ने बताया कि मंजिल तक पहुंचना आसान काम नहीं है. इसके लिए उन्हें प्रतिदिन 55 से 60 किलोमीटर का रास्ता तय करना होगा. यदि मैं थक जाता हूं तो किसी अन्य वाहन पर बैठकर अपने हाथ-पैरों को रस्सी से बंधवा कर फिर अपने बालों से ही इस रथ को खींचूंगा. अपने संकल्प के प्रति अटूट हूं.
.Tags: Ayodhya ram mandir, Damoh News, Local18, Mp newsFIRST PUBLISHED : January 11, 2024, 19:54 IST

[ad_2]

Source link