[ad_1]

हाइलाइट्सबदायूं के बिसौली थाना क्षेत्र में स्कूल बस पलटी.इस दुर्घटना में 12 छात्र घायल हो गए. सभी का प्राथमिक उपचार कराया गया.पुलिस स्कूल बस के ड्राइवर की लापरवाही को लेकर जांच कर रही है.बदायूं. उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिसौली कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई. इस हादसे में 12 से अधिक छात्र घायल हो गए. लेकिन राहत की बात रही कि किसी भी बच्चों को गंभीर चोट नहीं आई. घटनास्थल के आसपास मौजूद खेतों में काम कर रहे स्थानीय लोगों ने दौड़कर बस के अंदर फंसे बच्चों को बाहर निकाला और पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी.

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बसइसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और फिर राहत कार्य शुरू किया. वहीं हादसे को लेकर नाराज परिजनों ने स्कूल बस में कमियां और उसके चालक की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया. वहीं हादसे को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे बिसौली थाना क्षेत्र स्थित भटपुरा पिनेकल स्कूल की बस नौलीहराथपुर मार्ग पर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई.

हादसे में 12 बच्चे घायल हो गएबस के खाई में गिरते ही वहां बच्चों की चीख-पुकार मच गई. इस दौरान शोरगुल सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस के अंदर मौजूद बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. इस दुर्घटना में करीब 12 बच्चों को चोटें आई हैं लेकिन किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है. घायल बच्चों का इलाज कराया गया. बिसौली के उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ अन्य अधिकारियों को मौके पर भेजा गया.

हादसे की हो रही है जांचपुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि स्कूल बस में कमी और चालक की लापरवाही के आरोप की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. हादसे की सूचना परिजनों को दी गई, जिसके बाद आनन-फानन में परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे. हादसे को लेकर परिजन काफी आक्रोशित नजर आए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Badaun news, Road Accidents, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 13, 2022, 17:35 IST

[ad_2]

Source link