[ad_1]

रहमान/बस्ती : यूपी के बस्ती जिले की कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार करमने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए चोर अहमद खान, अल्ताफ, शाहरुख, सेराज, नईम और रमेश शातिर चोर बताए जा रहे हैं. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से लाखों कीमती के आभूषण और करीब 3 लाख नगदी बरामद की है.

दरअसल चोरों का गैंग इतना शातिर थी कि वारदात से पहले जगह की अच्छे से रेकी करती थी. ऐसी जगहों की तलाश करती थी जो पहले से बंद होते थे और फिर रात होते ही नकबजनी कर जेवर, कैश और कीमती सामानों पर हाथ साफ करके फरार हो जाते हैं. पुलिस को काफी समय से इनकी शिकायत मिल रही थी. लिहाजा पुलिस ने मुखबिर को छोड़ रखा था. ऐसे में जैसे ही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही साथ 10 लाख कीमत के आभूषण जिसमें तीन सोने की अंगूठी, दो मंगलसूत्र, मांग का टीका, दो टप्स, सोने की कील, पायल, 46 बिछुवा, कान का झाला, 20 चांदी के सिक्के, 11 पायल, चांदी का उल्लू और चांदी का पान का पत्ता समेत कई अन्य सोने चांदी के चोरी के आभूषण बरामद किए वहीं 2.88 लाख नगद भी बरामद किए हैं.

गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाईवहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी गोपाल चौधरी ने बताया की चोरों का यह गैंग काफी शातिर है. अभी तक तीन चोरी की घटनाओं के बारे में इन्होंने जानकारी दी है. एसपी गोपाल चौधरी ने बताया कि पुलिस इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करेगी. पुलिस टीम ने बहुत अच्छा काम किया है. एसपी ने चोरों के गैंग को अरेस्ट करने वाली टीम को 10 हजार ईनाम देने की घोषणा की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Crime in uttar pradesh, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 25, 2023, 14:13 IST

[ad_2]

Source link