[ad_1]

अनिरुद्ध शुक्ला/ बाराबंकी: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भले ही गुंडों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही हो, लेकिन अपराधियों के हौसले अभी भी बुलंद हैं. ताजा मामला यूपी के जौनपुर जिले की दीवानी कचहरी परिसर से सामने आया. जहां पुलिस हिरासत में पेशी पर लाए गए 2 कैदियों की गोली मारकर हत्या की कोशिश की गई. इस घटना के सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में यूपी पुलिस हरकत में आई और इसी क्रम में आज बाराबंकी पुलिस ने कचहरी परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया.जौनपुर की घटना के बाद आनन-फानन में बाराबंकी पुलिस महकमा हरकत में आया. एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर सीओ सिटी डॉ. बीनू सिंह ने अपनी टीम के साथ पूरे कचहरी परिसर में सख्त चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान कचहरी परिसर में मिले हर संदिग्ध शख्स से पुलिस टीम ने गहन पूछताछ की और उनकी तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को कई ऐसे लोग मिले जो बिना किसी कारण के कचहरी परिसर में टहल रहे थे. ऐसे लोगों को सीओ बीनू सिंह ने सख्त चेतावनी देते हुए अगली बार सख्त कार्रवाई करने की बात कही. इस दौरान सीओ बीनू सिंह के साथ शहर कोतवाली संजय मौर्य और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.अवांछित लोगों को दी गई सख्त चेतावनीइस दौरान सीओ डॉ. बीनू सिंह ने बताया कि शासन की गाइडलाइन और अधिकारियों के निर्देश पर आज कचहरी परिसर में चेकिंग अभियान चलाया गया है. इस दौरान कई ऐसे लोग कचहरी परिसर में मिले जो बिना कारण के यहा चहल रहे थे. पुलिस ने कचहरी परिसर मे मिले सभी संदिग्ध सामानों की भी चेकिंग की. पुलिस ने ऐसे लोगों के नाम नोट करके उन्हें कड़ी हिदायत दी है, जो बिना किसी कारण के यहां मिले हैं. अगली बार पुलिस इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी..FIRST PUBLISHED : May 17, 2023, 17:48 IST

[ad_2]

Source link