[ad_1]

दिल्ली. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है. जनवरी के महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान रामलला के भव्य गर्भ गृह में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इससे पहले मंगलवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली में मुलाकात की. दो घंटे से ज्यादा चली मुलाकात में प्रधानमंत्री को अयोध्या के डीएम और कमिश्नर द्वारा अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों को लेकर प्रेजेंटेशन दिया गया. इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री ने भी पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर और क्या काम किया जा सकते हैं उसको लेकर अपने सुझाव दिए. इसके अलावा अयोध्या में एक टेंपल म्यूजियम बनाया जाए इसको लेकर भी फैसला हुआ.

सूत्रों के मुताबिक दो घंटे से ज्यादा चली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात की जानकारी ली कि अयोध्या में कितनी जमीन सरकार के पास उपलब्ध है जिससे की उसमें पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया जा सके. प्रधानमंत्री का मानना है की अयोध्या में आने वाले समय में तीर्थ यात्रियों की संख्या में बहुत बढ़ोतरी होने वाली है, ऐसे में सभी यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिलें उसको लेकर सरकार को तैयारी करनी चाहिए. इसी के चलते प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से जानकारी ली कि अयोध्या में सरकार के पास कितनी जमीन उपलब्ध है.

उसके बाद प्रधानमंत्री ने पब्लिक इंफ्रस्ट्रक्चर को बढ़ाने को कहा जिसमें पार्किंग व लोगों के रुकने से लेकर तमाम सुविधाओं को विकसित किया जाए. सूत्रों के मुताबिक आज की बैठक में ये भी तय किया गया कि अयोध्या को भव्य और दिव्य बनाया जाए. उसी को लेकर अयोध्या में टेंपल म्यूजियम बनाने का फैसला किया गया. टेंपल म्यूजियम में भारत में मौजूद प्रमुख मंदिरों को कैसे बनाया गया किस कला का प्रदर्शन मंदिर की डिजाइन में किया गया, उसको दिखाया जायेगा. इसके साथ-साथ आर्किटेक्ट की मंदिर निर्माण के समय क्या सोच थी, कैसे वो दिखते है और उनकी विशेषताओं को मंदिर संग्रहालय में दिखाया जाएगा जिससे सिर्फ राम मंदिर ही नहीं भारत के अन्य मंदिरों के बारे में भी लोगों को जानकारी मिल सके.

आज की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ शहरी विकास मंत्री एके शर्मा, अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार और कमिश्नर गौरव दयाल भी मौजूद थे. बैठक में प्रधानमंत्री के सामने अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों को लेकर भी एक प्रेजेंटेशन दिया गया.
.Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, UP newsFIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 21:54 IST

[ad_2]

Source link