[ad_1]

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. रामनगरी अयोध्या की तर्ज पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को भी सोलर सिटी बनाया जाएगा. इसको लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी है. सूचना विभाग की ओर से रविवार को दी गई जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार की सोलर एनर्जी पालिसी 2022 के अन्तर्गत प्रदेश के लिए 6,000 मेगावाट सोलर रूफटॉप संयंत्र(आवासीय और गैर आवासीय) की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके तहत लखनऊ शहर को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जाना है.

इसके लिए सोलर रूफटॉप संयंत्र(आवासीय और गैर आवासीय) की स्थापना के लिए बूथ कैम्प के माध्यम से ‘हर घर सोलर अभियान’ चलाया जाना प्रस्तावित है. इस अभियान को चलाया जाएगा. सूचना विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार अयोध्या समेत दूसरे जिलों को भी सोलर सिटी बनने पर विचार कर रही है. जिसमें लखनऊ का नाम भी है. इसलिए यह कदम उठाए जा रहा है. इससे बड़ी संख्या में सभी को फायदा होगा.

जनेश्वर मिश्र पार्क में लगेगा कैंपहर घर सोलर अभियान के अन्तर्गत 9 अक्टूबर 2023 को जनेश्वर मिश्र पार्क में सोलर रूफटॉप योजना से होने वाले फायदे और भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा दिये जाने वाले अनुदान आदि के सम्बन्ध में एक बूथ कैम्प का आयोजन किया गया है. जिसमें योजना का लाभ उठाने के लिए सभी जन सामान्य से अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में आयोजित कैम्प में शामिल हों. इस कैंप की शुरुआत सुबह 10:00 बजे के करीब हो जाएगी. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें शामिल होकर इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 21:29 IST

[ad_2]

Source link