[ad_1]

मुंबई. अयोध्या के राम मंदिर का उद्घाटन में 22 जनवरी को होना है. प्राण पतिष्ठा समारोह में रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, कंगना रनौत , अक्षय कुमार, रजनीकांत, प्रभास समेत कई सेलेब्स शामिल होंगे. समारोह दो दिन पहले प्रसिद्ध भजन गायक अनुप जलोटा भी वहां पहुंच गए हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो एक फ्लाइट का है. फ्लाइट में वह राम भजन गाते हुए नजर आ रहे हैं. फ्लाइट मौजूद लोग भी उनके साथ राम भजन गाते हुए नजर आए.

लेहंडुप गेत्सो नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने इस वायरल वीडयो को शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुप जलोटा एक फ्लाइट में एंट्री कर रहे हैं, जैसे ही लोग उन्हें देखते हैं ‘जय श्री राम, जय श्री राम’ गाने लगते हैं. लोगों को गाता देख अनुप जलोटा भी ‘जय श्री राम’ गाने लगते हैं. लेहंडुप ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,”अयोध्या जाने वाली फ्लाइट में देरी के बीच,”

लेहंडुप ने वायरल वीडियो के कैप्शन में आगे लिखा, “आखिरी पैसेंजर फ्लाइट में आता हुआ. अनुप जलोटा.” बता दें अनुप जलोटा को भी समारोह में गाने के लिए आमंत्रित किया गया है. वह इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं. अनुप ने एक से बढ़कर एक भक्ति में सराबोर कृष्ण और राम भजन गाए हैं

अनुप जलोटा को ‘ऐसी लागी लगन’ भजन से पॉपुलैरिटी मिली. अनुप ने संगीत प्रेमियों के दिलों में खास जगह बना ली है. भावपूर्ण भजनों से लेकर मंत्रमुग्ध कर देने वाली गजलों और हिट फिल्मी गानों तक, उन्होंने बड़ी संख्या में फैंस बनाए हैं, जिससे वे भारतीय संगीत की दुनिया में एक पॉपुलर पर्सनैलिटी बन गए हैं.

बता दें, अयोध्या राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर 12:15 बजे से 12:45 बजे के बीच होगी. श्री राम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन में पीएम मोदी के अलावा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास भी शामिल होंगे. बताया गया है कि मंदिर ट्रस्ट की ओर से 7,000 से ज्यादा लोगों को आमंत्रित किया गया है.
.Tags: Anup jalota, AyodhyaFIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 09:54 IST

[ad_2]

Source link