[ad_1]

अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की है. कोतवाली पुलिस ने माझा क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन जेसीबी और दो डंपर जब्त किया है. पिछले कई दिनों से पुलिस को कोतवाली अयोध्या के माझा क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना मिल रही थी. इसको देखते हुए पुलिस ने अयोध्या कोतवाल के नेतृत्व में छापेमारी की. पुलिस को दर्शन नगर चौकी क्षेत्र के थीम पार्क में अवैध खनन की सूचना मिली थी. छापेमारी की कार्रवाई होने पर अवैध खनन में शामिल लोग अपना वाहन छोड़कर फरार हो गए.जिला खनिज अधिकारी दीपक ने बताया कि थाना कोतवाली अयोध्या क्षेत्र में थीम पार्क एरिया है. यहां काफी समय से अवैध खनन की सूचना मिल रही थी. कोतवाली अयोध्या की टीम के साथ मौके पर छापेमारी की गई तो वहां तीन जेसीबी और दो डंपर पकड़े गए हैं. जबकि खनन माफिया मौके से फरार होने में सफल रहे.वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नगर मधुबन सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ कोतवाली अयोध्या में खनन की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 18:34 IST

[ad_2]

Source link