[ad_1]

Asian Champions Trophy 2023: भारत में इस वक्त एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट में 9 अगस्त बुधवार को एक हाई वोल्टेज मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK Hockey Match) की टीमें आमने-सामने होंगी. फैंस को दोनों चिर प्रतिद्वंदी के बीच एक शानदार मैच की उम्मीद है. चलिए आपको बताते हैं कि ये मैच कब होगा, इसका लाइव प्रसारण या ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां होगी.
भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैचएशियन चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) में भारत और पाकिस्तान का महामुकबला भारतीय समयनुसार रात 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. ये मैच चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले का मजा फैंस स्टार स्पोर्टस नेटवर्क पर उठा सकते हैं. वहीं, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग फैनकोड पर होगी. बता दें भारत और पाकिस्तान हॉकी में 178 बार एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं. पाकिस्तान ने 82 और भारतीय टीम ने 64 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं, 32 मैच ड्रॉ में समाप्त हुए हैं.
पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है-
मुहम्मद उमर भट्टा (कप्तान), अकमल हुसैन, अब्दुल्ला इश्तियाक खान, मुहम्मद अब्दुल्ला, मुहम्मद सुफियान खान, एहतशाम असलम, ओसामा बशीर, अकील अहमद, अरशद लियाकत, मुहम्मद इमाद, अब्दुल हनान शाहिद, जकारिया हयात, राणा अब्दुल वहीद अशरफ (उप कप्तान), रोमन, मुहम्मद मुर्तजा याकूब, मुहम्मद शाहजेब खान, अफराज, अब्दुल रहमान.
स्टैंडबाय: अली रजा, मुहम्मद बाकिर, मुहम्मद नदीम खान, अब्दुल वहाब, वकार अली, मुहम्मद अरसलान और अब्दुल कय्यूम.
भारत की हॉकी टीम इस प्रकार है-
गोलकीपर: पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठकडिफेंडर: जर्मनप्रीत सिंह, सुमित, जुगराज सिंह, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदासमिडफील्डर: हार्दिक सिंह (उप-कप्तान), विवेक सागर प्रसाद, मनप्रीत सिंह, नीलकंठ शर्मा, शमशेर सिंहफॉरवर्ड्स: आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, गुरजंत सिंह, सुखजीत सिंह, एस कार्थी
 

[ad_2]

Source link