[ad_1]

Apple Side Effects: जब भी हम बीमार पड़ते हैं, डॉक्टर सबसे पहले हमें सेब खाने की सलाह देता है. सेब हमारी सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं. ये काफी फायदेमंद भी होते हैं. अगर व्यक्ति सेब का सेवन बराबर करता रहे तो, कई बीमरियों से बचा रहेगा. सेब के सेवन से दिल का स्वास्थ्य भी बहुत बेहतर रहता है. इतना ही नहीं इसके सेवन से अस्थमा और कैंसर जैसी बीमारियां भी दूर होती हैं. सेब खाने से शरीर में खून की कमी नहीं होती. अगर किसी की बॉडी में आयरन और विटामिन्स की कमी है, तो उसे सेब खाने की सलाह दी जाती है. लेकिन कहते हैं, अति किसी भी चीज की बुरी होती है. जहां एक ओर सेब खाने के बहुत से फायदे हैं, वहीं दूसरी ओर इसके नुकसान भी हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
क्या आपने कभी सुना है कि अधिक सेब के सेवन से व्यक्ति को एक गंभीर बीमारी हो सकती है? जी हां, अगर आप जरूरत से ज्यादा सेब का सेवन करते हैं, तो आपको पोलेन एलर्जी हो सकती है. चलिए जानते हैं पोलेन एलर्जी के लक्षण के बारे में और किसे सेब का सेवन नहीं करना चाहिए…अधिक सेब खाने से हो सकती है पोलेन एलर्जी- अक्सर ऐसा देखा गया है कि कुछ लोगों को कुछ फलों से एलर्जी होती है. जैसे कुछ लोगों को आम सूट नहीं करता. आम के सेवन से लोगों को पेट में गैस की समस्या हो जाती है. वहीं कुछ लोग फलों के पराग के संपर्क में आने से ही बीमार हो जाते हैं. इसे पराग एलर्जी यानी पोलेन एलर्जी कहते हैं. अगर कोई व्यक्ति सेब का ज्यादा सेवन करता है, तो वो पोलेन एलर्जी का शिकार हो सकता है. दरअसल, पोलेन एलर्जी में होंठ और चेहरे पर सूजन आ जाती है. हालांकि इस बीमारी के कई सारे लक्षण हैं. व्यक्ति को सेब के ज्यादा सेवन से या फिर एक-दो घंटे बाद शरीर पर इसके लक्षण दिख सकते हैं…
पोलेन एलर्जी के लक्षण (Symptoms Of Pollen Allergy) 
1. अगर किसी व्यक्ति को पोलेन एलर्जी की समस्या हुई है, तो सबसे पहले उसे हाई फीवर हो सकता है. 2. आंख, नाक से पानी बहना शुरू हो जाता है. साथ ही नाक और आंख के आसपास की जगह पर खुजली होने लगती है. 3. मुंह का अंदरूनी हिस्सा जैसे होठों के साथ-साथ, जीभ और गले में सूजन 4. कुछ भी खाने या निगलने में दिक्कत होना 5. चेहरे पर सूजन आ जाना और सांस लेने और छोड़ने में दिक्कत होना 6. पेट में दर्द, अपच, ऐंठन, दस्त आदि की समस्या 7. शरीर के अन्य अंगों में भी खुजली होना 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

[ad_2]

Source link