[ad_1]

हाइलाइट्सअंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव की प्रयागराज जिला कोर्ट में सोमवार को पेशीकारोबारी पंकज महेंद्र के बहुचर्चित आठ साल पुराने अपहरण कांड में बबलू श्रीवास्तव की पेशीप्रयागराज. अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव उर्फ ओम प्रकाश श्रीवास्तव की प्रयागराज जिला कोर्ट में सोमवार पेशी होगी. प्रयागराज के सर्राफा कारोबारी पंकज महेंद्र के बहुचर्चित आठ साल पुराने अपहरण कांड में बबलू श्रीवास्तव की पेशी होनी है. बरेली जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव की लंबे अरसे बाद किसी अदालत में पेशी होगी. पेशी के लिए बबलू श्रीवास्तव को बरेली जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज लाया गया है.

हालांकि, बबलू श्रीवास्तव ने सड़क मार्ग से प्रयागराज ले जाने के दौरान अपनी जान का खतरा बताते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी कराए जाने का कोर्ट से अनुरोध किया था. लेकिन, प्रयागराज के जिला जज ने बबलू श्रीवास्तव की इस अर्जी को खारिज कर दिया था. कोर्ट ने आज फिजिकल तौर पर अदालत में पेश करने के आदेश दिए थे. कोर्ट ने प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर और डीएम को अदालत में बबलू श्रीवास्तव को पेश करने का आदेश दिया था.

गौरतलब है कि 2015 में 5 सितंबर की रात दुकान बंद कर कार से घर जाते समय सर्राफा कारोबारी पंकज महेंद्र को अगवा किया गया था. पंकज महेंद्र की जवाहर स्क्वायर कोतवाली क्षेत्र में ज्वैलरी की दुकान थी. बदमाशों ने उनकी कार संगम स्थित लेटे हनुमान मंदिर के पास छोड़ दी थी. फोन कर फिरौती के रूप में 10 करोड़ रुपये मांगे गए थे. हालांकि बाद में पुलिस ने फतेहपुर जिले के एक फार्म हाउस में छापेमारी कर पंकज महेंद्र को सकुशल बरामद कर लिया था. इस अपहरण कांड में बबलू श्रीवास्तव का नाम सामने आया था. आरोप था कि बबलू श्रीवास्तव ने जेल में रहते हुए अपहरण कराया था. इस मामले में बबलू श्रीवास्तव समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. अदालत में इस केस में 21 लोगों ने गवाही दी थी. गवाही पूरी होने के बाद बयान मुलजिम 313 बनाया जा रहा है. इसी मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव की गवाही होनी है. अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव की पेशी के मद्देनजर प्रयागराज जिला कोर्ट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पेशी के दौरान कोर्ट में खासी गहमगामी रहने की भी उम्मीद है.
.Tags: Allahabad news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : October 16, 2023, 08:14 IST

[ad_2]

Source link