[ad_1]

आदित्य कृष्ण/अमेठी. केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अभियान को उनके ही कर्मचारी पतीला लगाते नजर आ रहे हैं. दरसअल लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. हर तरफ सिर्फ और सिर्फ गंदगी का अंबार लगा हुआ है.अमेठी को वैसे भी वीवीआईपी कहा जाता है, लेकिन इसी वीवीआईपी जनपद के स्टेशनों के हालात बद से बदतर हैं. बात अगर अमेठी के गौरीगंज जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन गौरीगंज की करें तो यहां पर टिकट के लिए मारामारी होने के साथ शौचालय में गंदगी का अंबार है. इसके साथ ही स्वच्छ पेयजल के लिए भी यहां लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं, बात अमेठी रेलवे स्टेशन की करें तो आने जानें वाले यात्री और छात्र-छात्राओं को स्वच्छ पेयजल के लिए तरसना पड़ता है. शिकायत के बावजूद भी हालात नहीं बदल रहे हैं. न्यूज़ 18 लोकल ने जब जायजा लिया तो स्टेशन के हालात बद से बदतर मिले और यात्रियों ने कैमरे पर समस्याएं बताईं.लोगों ने कही ये बातगौरीगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रा करने के लिए जा रहे स्थानीय निवासी रामचद्र त्रिपाठी ने बताया कि यहां पर स्टेशन में साफ सफाई की व्यवस्था नहीं है. शौचालय ना अंदर है ना स्टेशन के बाहर. कर्मचारी बिल्कुल लापरवाही करते हैं. कई बार शिकायत की, लेकिन उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. हमारी मांग है कि स्टेशन पर सभी व्यवस्था की जाएं, जिससे लोगों को समस्या ना हो.जिम्मेदारों ने किया किनारावहीं, जब इस पूरे मामले पर स्टेशन के जिम्मेदारों से बात की गई तो उन्होंने शासन का हवाला देते हुए कैमरे पर बोलने से इनकार कर दिया. ऑफ कैमरा स्टेशन अधीक्षक ने कहा कि पानी की मोटर खराब है और जल्द उसे सही करवा दिया जाएगा. इसके साथ ही अन्य समस्याओं को भी जल्द ही दूर कर दिया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 30, 2023, 07:51 IST

[ad_2]

Source link