[ad_1]

आदित्य कृष्ण/ अमेठी : अमेठी में लगातार महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की कवायद की जा रही है. इसी रोजगार सृजन अभियान के क्रम में अब महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के क्रम में जनपद के गांव पंचायतों में दीदी किराना स्टोर खोले जा रहे हैं.दीदी किराना स्टोर खुलवा कर महिलाओं को रोजगार की मुहिम से जोड़ा जा रहा है और महिलाएं किसी के सामने हाथ फैलाने के लिए मजबूर ना हो. इसलिए प्रयास किया जा रहा है. सैकड़ों स्थानों पर अब तक दीदी किराना स्टोर संचालित हो चुके हैं. पूरे जनपद भर में इस अभियान को सफल बनाने की कवायद की जा रही है.अमेठी जनपद के सभी ग्राम पंचायतस्तर पर दीदी किराना स्टोर खोले जा रहे हैं. अमेठी जनपद के चार तहसीलों में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत सैकड़ों ग्राम पंचायतों में दीदी किराना स्टोर संचालित हो चुका है.समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए महिलाओं के हित में यह कदम उठाए जा रहे हैं. अभी सैकड़ों ग्राम पंचायतों में यहकिराना स्टोर खुल गए हैं और लगातार पूरे जनपद में इस अभियान को साकार बनाने की पहल की जा रही है.महिलाओं की सुनिएदीदी किराना स्टोर खोलने वाली एक महिलाअखिलेश कुमारी ने बताया कि इस किराना स्टोर से हमें बहुत फायदा है. हम समूह के महिलाएं मिलकर इस किराना स्टोर को खोले हैं.इससे हमें रोजगार उपलब्ध हो रहा है. वही एक और महिला ममता विश्वकर्मा ने बताया कि समूह के माध्यम से हमें जिला प्रशासन और स्मृति ईरानी की प्रेरणा से हमारी दुकान का नाम दीदी जर्नल स्टोर है. हमयही संदेश देना चाहते हैं कि हर एक महिला स्वावलंबी बने. खुद से रोजगार स्थापित करें. इसी उद्देश्य में रोजगार की शुरुआत की है कि हमें किसी के सामने हाथ ना फैलाना पड़े.जिम्मेदारों की सुनिएराष्ट्रीय आजीविका मिशन और महिलाओं के समूह की देखरेख करने वाली कीर्ति सिंह ने बताया कि इसमें हर ग्राम पंचायत में दीदी किराना स्टोर के नाम से दुकान खोली जा रही है. समूह की महिलाओं के साथ मिलकर और व्यक्तिगत तौर पर है. दुकान खोली जा रही है. उद्देश्य सिर्फ इतना है कि महिलाओं को रोजगार मिल सके. इसके साथ ही बहुत सारी ग्राम पंचायत ही ऐसी हैं जो बाजारों से दूर हैं. इन दुकानों से दो फायदे होंगे. एक तो लोगों को घर पर ही सामान मिल जाएगा. दूसरा महिलाओं को फायदा भी होगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 24, 2023, 19:37 IST

[ad_2]

Source link