[ad_1]

CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार(14 मई) को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच खेला. इस मैच में कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सीएसके का एक बल्लेबाजी इस मैच में फिर फ्लॉप रहा. कप्तान धोनी इस खिलाड़ी पर बार-बार भरोसा दिखा रहे हैं, लेकिन अपने लगातार खराब प्रदर्शन से इस बल्लेबाज ने धोनी के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट को भी निराश किया है. ऐसे में हो सकता है आने वाले मैचों में इस खिलाड़ी को मौका ना मिले.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
धोनी इस खिलाड़ी को करेंगे बाहर!
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मौजूदा आईपीएल सीजन में खेल रहे बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने अभी तक खेले सभी मैचों में कप्तान धोनी के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट को भी निराश किया है. उन्होंने केकेआर के खिलाफ हुए इस मैच में मात्र 4 रन बनाए और आउट हो गए. पूरे सीजन में इनका बल्ले से रन नहीं निकले हैं. उन्होंने अब तक खेले 12 मैचों में 15.25 की बेहद खराब औसत के साथ मात्र 122 रन ही बनाए हैं. ऐसे में टीम के आने वाले महत्वपूर्ण मैचों में हो सकता है उन्हें बाहर बैठना पड़े.
ऐसा रहा है आईपीएल करियर
अंबाती रायुडू आईपीएल में अब तक 200 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 4312 रन हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 22 अर्धशतक और 1 शतक भी निकला है. उनका अब तक का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 100 रन का रहा है, जो उन्होंने 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक मैच में आया था. आईपीएल में वह अब तक 357 चौके और 170 छक्के भी जड़ चुके हैं.
KKR ने दर्ज की जीत
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 61वें मैच में केकेआर ने धोनी की सीएसके को उन्हीं के घर में 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम ने अपनी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को बरकरार रखा है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए. इसके बाद कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाजों ने 4 विकेट पर 147 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. कोलकाता के अब 12 अंक हो गए हैं.
जरूर पढ़ें

[ad_2]

Source link