[ad_1]

लखनऊ. भारतीय सेना के तीनों अंगों में भर्ती के लिए घोषित ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर देश के कई राज्यों सहित यूपी के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा है. इस दौरान उपद्रव के कारण कई जगहों पर सामान्य जनजीवन पर भी असर देखने को मिला. इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए थे, जगह-जगह भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किए गए थे. हालांकि प्रदर्शनकारी छात्रों के गुस्से के आगे ये इंतजाम नाकाफी साबित हुए.
‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ शनिवार को सबसे उग्र प्रदर्शन यहां जौनपुर में देखने को मिला, जहां सिकरारा थाना क्षेत्र और बदलापुर इलाके में गुस्साए युवकों ने खूब हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने पुलिसवालों पर पथराव किया और यूपी रोडवेज की बसों पर पथराव किया तथा कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इस उपद्रव के मामले में पुलिस ने 32 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 22 लोगों को सिकरारा तथा 10 को बदलापुर से पकड़ा गया.
जौनपुर के अलावा चंदौली के कुचमन रेलवे स्टेशन पर भी प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल काटा. यहां उपद्रवियों ने स्टेशन पर पथराव के साथ स्टेशन मास्टर कार्यालय और केबिन में तोड़फोड़ की. इस दौरान उन्होंने रेलवे लाइन को भी बाधित रखा. इसके अलावा कुशीनगर में पडरौना रेलवे स्टेशन पर लखनऊ से आने वाली गोमतीनगर छपरा एक्सप्रेस को भी प्रदर्शनकारी छात्रों ने रोक दिया था.

इस बीच अग्निपथ योजना के खिलाफ उपद्रव में गिरफ्तारी का दौर भी जारी है. पूरे राज्य भर में इस सिलसिले में 15 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. इन मामले में अब तक 101 लोगों को गिरफ्तार किया गया, वहीं 168 आरोपियों का धारा 151 में चालान किया गया. इन विरोध-प्रदर्शन के सिलसिले में वाराणसी कमिश्नरेट और मथुरा में चार-चार केस के अलावा फिरोजाबाद, अलीगढ़, नोएडा कमिश्नरेट, गोरखपुर, देवरिया, बलिया और आगरा में एक-एक एफआईआर दर्ज की गई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Agneepath, UP newsFIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 13:53 IST

[ad_2]

Source link