[ad_1]

सर्वेश श्रीवास्तव /अयोध्याः वैदिक ज्योतिष शास्त्र में एक निश्चित समय अंतराल के बाद सभी ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. ग्रहों की इस घटना को मानव जीवन सहित सभी 12 राशियों में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शनि की राशि कुंभ में इस वक्त तीन बड़े ग्रह बैठे हैं. पहले से ही शुक्र और शनि कुंभ राशि में मौजूद हैं. इसके अलावा बीते 15 मार्च को मंगल के गोचर करते ही कुंभ राशि में शनि शुक्र और मंगल की युति बनी है. यह युति 30 मार्च तक रहने वाली है. कई वर्षों बाद एक ही राशि में तीन बड़े ग्रहों की युति से मानव जीवन सहित सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा. किसी पर सकारात्मक तो किसी पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. लेकिन आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि कुंभ राशि में शनि मंगल और शुक्र के होने की वजह से किन राशियों का भाग्य चमक सकता है, तो चलिए जानते हैं.

अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि समय-समय पर ग्रहों के चाल का असर सभी 12 राशियों पर देखने को मिलता है. ज्योतिषीय गणना के मुताबिक कई वर्षों बाद  कुंभ राशि में तीन बड़े ग्रह विराजमान हैं. जहां ग्रहों के सेनापति मंगल कुंभ राशि में प्रवेश किए हैं, तो पहले से ही शुक्र और शनि भी कुंभ राशि में मौजूद हैं. जिससे कुंभ राशि में तीनों ग्रहों की युति से इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर दिखेगा. लेकिन तीन राशि ऐसी हैं जिसकी किस्मत बदल सकती है.

वृषभ राशिः वृषभ राशि के जातकों के लिए कई तरह का लाभ देखने को मिलेगा. भाग्य साथ देगा. किसी भी नए काम की शुरुआत करना शुभ रहेगा. संतान पक्ष से जुड़े शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं.

मेषः मेष राशि के जातकों के लिए शनि, शुक्र और मंगल की युति बेहद ही लाभकारी साबित हो सकती है. स्वास्थ्य संबंधित सभी परेशानियां दूर होंगी. व्यापार में वृद्धि होगी. नौकरीपेशा करने वाले जातकों को सीनियर का साथ मिलेगा.

मकर राशिः मकर राशि के जातकों के लिए हर क्षेत्र में शुभ समाचार प्राप्त होंगे. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. रुका हुआ कार्य पूरा होगा. सेहत संबंधी परेशानियां दूर होंगी. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.

.Tags: Astrology, Hindi news, Local18, Religion 18FIRST PUBLISHED : March 20, 2024, 08:39 ISTDisclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

[ad_2]

Source link