[ad_1]

Rahmanullah Gurbaz, Afghanistan vs England: भारत की मेजबानी में फिलहाल वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup-2023) खेला जा रहा है. इस आईसीसी टूर्नामेंट में अफगानिस्तान को अभी तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है. हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी वाली टीम की भिड़ंत अब दिल्ली में इंग्लैंड से है. इसी मुकाबले में आज यानी रविवार 15 अक्टूबर को एक धाकड़ खिलाड़ी ने अकेले दम पर इंग्लिश गेंदबाजों के होश उड़ा दिए.
अफगानिस्तान के सामने इंग्लैंड की चुनौतीइंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इंग्लैंड टीम का ये मौजूदा टूर्नामेंट में तीसरा मैच है. उसे पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से हराया जबकि दूसरे मैच में बटलर की कप्तानी वाली टीम ने बांग्लादेश को 137 रनों के बड़े अंतर से मात दी. अफगानिस्तान को अभी तक एक भी जीत नहीं मिल पाई है. पहले मैच में बांग्लादेश ने 6 विकेट से और फिर भारत ने दिल्ली में ही उसे 8 विकेट से मात दी.
रहमानुल्लाह गुरबाज का धमाल
अफगानिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने जबर्दस्त शुरुआत दी. उन्होंने इब्राहिम जादरान (28) के साथ 114 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. इब्राहिम का योगदान इसमें केवल 28 रन का था. इस पार्टनरशिप को आदिल राशिद ने पारी के 17वें ओवर की चौथी गेंद पर तोड़ा. फिर रहमत शाह (3) को भी राशिद ने ही पवेलियन भेजा. रहमानुल्लाह गुरबाज 122 रन के टीम स्कोर पर तीसरे विकेट के तौर पर आउट हुए. उन्होंने 57 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए. वह रन आउट हुए और शतक पूरा नहीं कर सके.
वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर
इसी के साथ रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे खिलाड़ी बन गए. इस आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे बड़ा स्कोर 2015 में डुनेडिन में समीउल्लाह शिनवारी ने स्कॉटलैंड के खिलाफ ठोका था. उन्होंने तब 96 रन बनाए. फिर 2019 में इकराम अलीखिल (86 रन) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लीड्स के मैदान पर दम दिखाया. रहमानुल्लाह के अलावा दिल्ली में ही पिछले मैच में भारत के खिलाफ कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 80 रन बनाए थे.

[ad_2]

Source link