[ad_1]

निखिल त्यागी/सहारनपुरः सहारनपुर में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्य चल रहे हैं. जनपद के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में भी खिलाड़ियों के लिए रनिंग ट्रेक, स्विमिंग पूल, बास्केटबॉल सुविधा हेतु आदि का निर्माण किया जा रहा है. अब स्टेडियम में विश्व स्तरीय कुंग फू खिलाड़ियों के लिए आधुनिक सुविधाओं वाला हाल भी तैयार किया जा रहा है.

डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में स्मार्ट सिटी के तहत खिलाड़ियों की सुविधा के लिए करोड़ों की लागत से निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं. स्टेडियम में स्विमिंग पूल, बास्केटबॉल, रनिंग ट्रेक आदि पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. जहां से तैयारी करके जनपद के युवा देश-विदेश में अपने शहर का नाम रोशन करेंगे. इस योजना पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं. नगर निगम व प्रशासनिक विभाग द्वारा निर्माण कार्यो की समय-समय पर मॉनिटरिंग की जा रही है.

कुंग फू, मार्शल आर्ट, ताइक्वांडो के लिए स्टेडियम में बनेगा हॉलजिला क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में कुंग फू के खिलाड़ियों के लिए मल्टीपरपज हॉल तैयार किया जा रहा है. इस हाल के निर्माण मेंविदेशी लकड़ी का प्रयोग किया जा रहा है. कुंग फू, मार्शल आर्ट आदि के खिलाड़ी आधुनिक सुविधाओं से लैस इस हाल में तैयारी कर देश विदेश में सहारनपुर का नाम रोशन करेंगे. खेल अधिकारी ने कुंग फू के लिए तैयार किया जा रहे इस हाल को जनपद के युवाओं के भविष्य के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताया.

विश्व स्तरीय खिलाड़ी निकलेंगे जनपद सेजिला क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने बताया कि जनपद सहारनपुर में निर्माणधीन कुंग फू हाल विश्व स्तरीय सुविधाओं वाला होगा. यहां से कुंग फू की तैयारी कर युवा विश्व स्तर पर सहारनपुर का परचम लहराएंगे. उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन हॉल पश्चिम उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मल्टी परपज हॉल होगा. उन्होंने संभावना जताई कि आने वाले समय में सहारनपुर में उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों से भी खिलाड़ी कुंग फू का प्रशिक्षण लेने के लिए आएंगे.
.Tags: Local18, Saharanpur news, Sports newsFIRST PUBLISHED : October 15, 2023, 09:42 IST

[ad_2]

Source link