[ad_1]

हाइलाइट्सपुलिस ने लगभग 30 लाख कीमत का गांजा बरामद किया सिकंदरा पुलिस ने 130 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कीदोनों ही मामलों में तस्करों फिल्म पुष्पा का तरीका अपनाया आगरा. आपने फिल्म पुष्पा का डायलॉग “झुकेगा नही” तो सुना होगा, लेकिन आगरा पुलिस ‘पुष्पा’ जैसे अपराधियों को न सिर्फ झुकाने का काम कर रही है, बल्कि सलाखों के पीछे भी पहुंचा रही है. जब से आगरा में कमिश्नरी सिस्टम लागू किया गया है, तब से अपराध में तो कमी आई ही, साथ में अब घंटों के हिसाब से छोटी और बड़ी घटनाओं का खुलासा भी होने लगा है.

ताजनगरी में पिछले दिनों थाना सिकंदरा क्षेत्र में अवैध शराब पकड़ी गई तो दूसरी तरफ थाना ताजगंज पुलिस के द्वारा गांजे की बड़ी खेप पकड़ी गई. 2 क्विंटल 75 किलो गांजा पुलिस ने पकड़ा जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए थी और सिकंदरा पुलिस ने 130 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की. लेकिन इन दोनों  वारदातो में अपराधियों ने फिल्म पुष्पा का स्टाइल अपनाया. फिल्म पुष्पा में जिस तरह से ट्रक की बॉडी काटकर उसमें बॉक्स बनाता है, और उस बॉक्स में चंदन की लकड़ी को रखकर फिर बॉडी लगाकर बंद कर दिया जाता है. ठीक इसी तरह इन दोनों वारदातों में अपराधियों ने यही प्लान अपनाया, लेकिन यह भूल गए कि यह आगरा की पुलिस हैं. इनकी नजर से अपराधी बच कर नहीं जा सकता.

थाना सिकंदरा में जो अवैध शराब पुलिस ने बरामद की थी, उसमें तीन लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया. इसमें एक ट्रक भी शामिल था. ट्रक में पीछे की बॉडी काटकर उसमें बॉक्स बनाया गया. फिर उस बॉक्स में शराब की पेटी रखी गई. उसके बाद बॉक्स के उपर गाड़ी की बॉडी से बंद कर दिया. इसी तरह थाना ताजगंज पुलिस ने अवैध गांजा बरामद किया. यह गांजा एक ट्रक में था. ट्रक की बॉडी के नीचे बॉक्स बनाया गया था, जिसमे गांजे को छुपाया गया, फिर ऊपर से बॉडी लगा दी गई. जिससे की अगर चेकिंग होती है तो ट्रक खाली दिखाई देगा. यह अवैध शराब हरियाणा से लाई जा रही थी तो गांजा उड़ीसा से लाया गया था. लेकिन जैसे ही इन अपराधियों ने आगरा में प्रवेश किया तो यह अपराधी आगरा पुलिस की नजर से नहीं बच सके पुलिस ने इन दोनों ही वारदातों का खुलासा करते हुए सभी अपराधियों को जेल भेज दिया.

आपके शहर से (आगरा)

उत्तर प्रदेश

आगरा: यमुना एक्सप्रेस-वे के नजदीक 12वीं की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार; तीन आरोपी गिरफ्तार

Guru Gobind Singh Jayanti 2022: आगरा के इस गुरुद्वारे में डेढ़ महीने रुके थे गुरु गोबिंद सिंह जी, मुगल बादशाह को दिया था जीवनदान

Corona Alert! 37 संदिग्धों की रिपोर्ट ने दी राहत, पर TAJ MAHAL आ रहे हैं तो अलर्ट रहें, हर गेट पर RT-PCR जांच

Agra:1.37 करोड़ रुपए लेकर फरार हुआ प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी, गिरफ्तारी के लिए 10 टीमें जुटीं

IAS Sisters: गजब! सिर्फ टीना-रिया डाबी ही नहीं, कई सगी बहनें हैं IAS

Flames 2022: मशहूर सिंगर हेमंत बृजवासी के गानों पर झूमे डॉक्टर, बांटे गए मेडल

Agra Weather: बढ़ती सर्दी को लेकर आगरा जिला प्रशासन का बड़ा फैसला, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

Agra: चार दिन में कोरोना का दूसरा मरीज मिला, ताजमहल घूमने आया अर्जेंटीना का पर्यटक निकला संक्रमित

ताजमहल देखने अर्जेंटीना से आया पर्यटक निकला कोरोना पॉजिटिव, अब स्विच ऑफ कर लिया फोन

आगरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर छात्रा के साथ गैंगरेप, 3 लड़कों ने घंटों तक की दरिंदगी, नदारद रही पुलिस की पेट्रोलिंग

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Agra news, Agra PoliceFIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 06:26 IST

[ad_2]

Source link