[ad_1]

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : रामनगरी अयोध्या इन दिनों भक्ति के सागर में गोता लगा रही है. रामलला के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं. एक अनुमान के अनुसार हर दिन अयोध्या में 2 से 3 लाख श्रद्धालु रामलला के दर्शन करते हैं. एक महीने के भीतर करीब 62 लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई है. रामलला के दर्शन के बाद भक्त राम मंदिर में दान भी कर रहे हैं.

आंकड़ों के अनुसार जहां प्रतिदिन 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रामलला के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं तो लगभग 1 महीने में 25 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का दान राम मंदिर को मिला है. अगर राम मंदिर को मिले दान का औसत निकला जाए तो यह लगभग 1 दिन में 80 लाख रुपए होगा. रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद 22 जनवरी को लगभग 3.25 करोड़ रुपए से ज्यादा का दान आया था. इस एक महीने के भीतर देश और विदेश के तमाम वीवीआईपी लोगों ने भी रामलला के दर्शन किए हैं.

राम मंदिर को मिला 25 करोड़ का दानश्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि 22 जनवरी के बाद एक महीने तक लगभग 60 से 62 लाख भक्तों ने प्रभु राम के दरबार में हाजिरी लगाई है. प्रतिदिन 2 लाख भक्तों ने रामलला के दर्शन किए हैं. साथ ही राम भक्तों ने दिल खोलकर प्रभु राम को दान भी दिया है. एक महीने के अंदर लगभग 25 करोड़ रुपए प्रभु राम को दान स्वरूप प्राप्त हुआ है.
.Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 25, 2024, 20:41 IST

[ad_2]

Source link