[ad_1]

अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. अब अपने बच्चों से बिछड़ कर कानपुर चिड़ियाघर को छोड़कर डॉली हिप्पो लखनऊ जाएगी. डॉली कानपुर प्राणी उद्यान की मादा हिप्पो है जो 1986 में कानपुर में ही जन्मी थी. यहां पर डॉली ने कई बच्चों को भी जन्म दिया. उसके बच्चे इंदिरा व ब्रह्मा उसके साथ यहीं पर रहते हैं, लेकिन अब वह अपने बच्चों से दूर लखनऊ चिड़ियाघर जाएगी.

बता दें कि हिप्पोपोटामस डॉली का जन्म कानपुर प्राणी उद्यान में 1986 में हुआ था. कानपुर प्राणी उद्यान का वातावरण उसके लिए बेहद अनुकूल था. वह 37 सालों से यहीं पर रह रही है. दर्शकों को डॉली व उसके बच्चे इंद्रा व ब्रह्मा अक्सर मनोरंजित करते हुए नजर आते थे, लेकिन अब अपने बच्चों से दूर डॉली लखनऊ चिड़ियाघर जाएगी. वन्य जीवों की अदला-बदली नियम के तहत अब उन्हें बिछड़ना पड़ेगा. इसके बदले कानपुर में भी नए वन्य जीव आएंगे.

नए वन्य जीव भी आएंगे कानपुर प्राणी उद्यान के प्रशासनिक अधिकारी नावेद इकराम ने बताया कि जल्द ही मादा हिप्पो डॉली कानपुर चिड़ियाघर छोड़कर चली जाएगी. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बाड़े में पिंजरा भी लगा दिया है. एक महीने के अंदर यह लखनऊ चिड़ियाघर भेज दी जाएगी. वहीं कानपुर प्राणी उद्यान में भी कई नए वन्य जीव आएंगे. लखनऊ चिड़ियाघर से नए पक्षियों को कानपुर प्राणी उद्यान लाया जाएगा.

कानपुर चिड़ियाघर में 6 हिप्पो आगे बताया कि हिप्पो की बात की जाए तो कानपुर प्राणी उद्यान में 6 हिप्पो हैं, जिसमें डॉली उसके बच्चे ब्रह्मा व इंद्रा तो शामिल हैं ही, इसके अलावा एक मादा हिप्पो शीतल व दो नर हिप्पो गणेश व विश्वा भी शामिल हैं. इन सब ने कानपुर प्राणी उद्यान में ही जन्म लिया है.
.Tags: Kanpur news, Local18, Wildlife news in hindiFIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 00:08 IST

[ad_2]

Source link