[ad_1]

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कल मंगलवार  को राजभवन और विधान भवन पर कार्यक्रम होंगे. ऐसे में यातायात पुलिस डिपार्टमेंट की ओर से इस पूरे रास्ते पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है. राजभवन के रास्ते पर यातायात पर दोपहर तीन बजे से लेकर कार्यक्रम खत्म होने तक डायवर्ट रहेगा.

पुलिस उपायुक्त यातायात आशीष श्रीवास्तव ने  कहा कि बन्दरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात गोल्फ क्लब या एसएओवर ब्रिज होकर अपने जायेगा. उन्होंने बताया कि लालबत्ती चौराहा से प्रेरणा केन्द्र तिराहा, एनेक्सी तिराहा, सिसेण्डी की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब अथवा एसएओवर ब्रिज होकर जा सकेगा.

इन रास्तों पर भी रहेगी रोकपुलिस उपायुक्त यातायात आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि हजरतगंज की ओर से आने वाला सामान्य यातायात डीएसओ चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात पार्क रोड होकर जायेगा. रॉयल होटल चौराहा से सिसेण्डी, डीएसओ, एनेक्सी, प्रेरणा केन्द्र तिराहा की तरफ सामान्य यातायात पर रोक रहेगी. बल्कि यह यातायात हजरतगंज अथवा बर्लिंगटन चौराहा होकरजा सकेगा. उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को डीएसओ चौराहा से पार्क रोड चौराहा, पार्क रोड चौराहा से हजरतगंज चौराहा तक कुछ कारणों के दृष्टिगत एकल मार्ग निलम्बित रहेगा.

इनके लिए रहेगी छूटआशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रतिबंधित रास्ते पर इमरजेंसी में एंबुलेंस, किसी स्कूल की बस या फायर ब्रिगेड की गाड़ी समेत दूसरे वीवीआइपी को जाने दिया जाएगा. अगर किसी को इन रास्तों पर कोई दिक्कत होती है तो वे लोग इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर 9454405155 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 15:34 IST

[ad_2]

Source link