[ad_1]

हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई है, जिसमें सत्यापन के दौरान पता चला 13 हजार 803 मृतक स्वर्ग से पेंशन ले रहे थे. इसके साथ ही 45 हजार 470 ऐसे लाभार्थी पाए गए, जो अपने पते पर ही नहीं रह रहे थे. जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि ऐसे लोगों की पेंशन ब्लॉक कर दी गई है और सत्यापन होने के बाद ही पेंशन दी जाएगी. हरदोई जनपद में 1 लाख 42 हजार 495 पेंशनर हैं. वृद्धावस्था पेंशन को लेकर कराए जा रहे सत्यापन का कार्य समाज कल्याण विभाग ने 97 प्रतिशत पूर्ण कर लिया है.

इसमें 97 हजार 398 लोगों का सत्यापन हो चुका है. दरअसल पेंशन धारकों का समय-समय पर सत्यापन कराया जाता है और इस बार आधार प्रमाणीकरण भी कराया जा रहा है. 3 माह पूर्व जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने समाज कल्याण विभाग को शत प्रतिशत सत्यापन करने के निर्देश दिए थे. सत्यापन के दौरान ही चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती ने बताया सत्यापन के दौरान 13 हजार 803 पेंशनर मृत हो चुके हैं, वह भी पाए गए हैं जिनके खातों पर रोक लगा दी गई है.

वहीं हरदोई में मंगलवार हादसों के नाम रहा. कोहरे के कारण हुए हादसों में 3 लोगों की जान चली गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है, उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसों के कारणों की जांच की जा रही है.पहला हादसा कोतवाली मल्लावां क्षेत्र में मल्लावां संडीला मार्ग पर हुआ. वहीं दूसरा हादसा हरपालपुर थाना क्षेत्र में हुआ. तीसरा हादसा अरवल थाना क्षेत्र में हुआ. अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है हादसों के कारणों की जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Hardoi, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 10, 2023, 20:00 IST

[ad_2]

Source link