[ad_1]

झांसी के शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अपनी शिकायतें लेकर विभिन्न दफ्तरों में नहीं दौड़ना पड़ेगा.जनता की शिकायतें सुनने के लिए नगर निगम में हर मंगलवार को अधिकारी खुद दरबार लगाएंगे. फरियादी सीधे यहां आकर अपनी समस्या बता सकते हैं.समस्याएं दर्ज होते ही प्रशासनिक अमला उनके समाधान पर लग जाएगा और शाम तक परिणाम भी आने लगेंगे. इस दिवस की शुरुआत तहसील दिवस के तर्ज पर की जा रही है. ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए तहसील दिवस का आयोजन होता है. इसी तरह थाना दिवस और संपूर्ण समाधान दिवस भी आयोजित किए जाते हैं.अब नगरीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए यह सुविधा नगर निगम में शुरू कर दी गई है.नगर विकास मंत्री की पहलइस दिवस का आयोजन नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के आदेश के बाद किया जा रहा है.हाल ही में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए थे.उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के लिए योजनाओं पर जोर दे रही है तो साथ ही आम आदमी की समस्याओं का जल्द निराकरण करना भी उनकी प्राथमिकता है.इसके तहत प्रत्येक मंगलवार को 10 से 1 बजे तक नगर निगम में जन सुनवाई होगी.इन तरीकों से भी मिल सकता है समाधानआम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए नगर निगम वर्तमान में भी कई प्रकार की सेवाएं देता है.ऑनलाइन माध्यम से भी शिकायतें दर्ज करवाई जा सकती हैं.ऑनलाइन शिकायतें दर्ज करवाने के लिए आपको झांसी नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट jnnjhansi.com के पब्लिक ग्रीवेंस सेक्शन में जा कर आप कर सकते हैं.इसके साथ ही नगर निगम भवन के ग्राउंड फ्लोर पर बनाए गए सेंट्रल ऑफिस में जाकर भी आप अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं.शिकायतें प्राप्त होते ही अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी जाएगी.इसके साथ ही अधिकारी सुबह 10 से 12 अपने दफ्तर में भी जनता से मिलते हैं और उनकी समस्याओं पर सुनवाई करते हैं.अपनी सारी समस्याओं के निराकरण के लिए आप इलाइट चौराहे के पास नगर निगम कार्यालय में जा सकते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : June 10, 2022, 00:40 IST

[ad_2]

Source link