IPL Media Auction: जी समूह ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को पारदर्शी तरीके से आईपीएल मीडिया राइट्स की नीलामी को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए बधाई दी है. आईपीएल मीडिया राइट्स टेंडर प्रक्रिया में ज़ी ग्रुप की भागीदारी को सक्षम करने में उनके काबिल नेतृत्व और अटूट समर्थन के लिए भी जी ग्रुप ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल का भी शुक्रिया अदा किया गया है.
बता दें कि 2 दिन चली नीलामी प्रक्रिया के बाद स्टार इंडिया और वायाकॉम 18 ने क्रमश: टीवी और डिजिटल राइट्स जीते हैं. बीसीसीआई सचिव ने खुद इसकी घोषणा की है. ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के प्रेसिडेंट राहुल जौहरी ने बयान में कहा, जी में हम सभी कारोबारी फैसलों को सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए वैल्यू क्रिएशन के नजरिए से देखते हैं और सभी स्पोर्ट्स प्रॉपर्टीज को हम इसी नजरिए से देखते हैं.
Karnataka CM cries: इस फिल्म को देख रोने लगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री, ताजा हुआ अपने को खोने का दर्द
स्टार इंडिया और वायाकॉम18 ने जीते राइट्स
स्टार इंडिया ने 23,575 करोड़ रुपये की बोली के साथ टीवी के अधिकार हासिल किए हैं. जबकि वायकॉम18 ने 23,758 करोड़ रुपये की बोली के साथ डिजिटल अधिकार हासिल किए हैं. बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने ट्वीट किया, ‘मैं यह घोषणा करते हुए रोमांचित हूं कि स्टार इंडिया ने 23,575 करोड़ रुपये की बोली के साथ इंडिया टीवी अधिकार जीते. ई नीलामी दो महामारी वर्षों के बावजूद बीसीसीआई की संगठनात्मक क्षमताओं का प्रत्यक्ष प्रमाण है.
Ancient Tomb Found In Israel: विश्व धरोहर स्थल में मिला रहस्यमई मकबरा, कब्र पर लिखी थी ये चेतावनी
वायकॉम18 ने 23,758 करोड़ रुपए की अपनी विजयी बोली के साथ डिजिटल अधिकार प्राप्त किए हैं. भारत ने एक डिजिटल क्रांति देखी है और इस क्षेत्र में अनंत संभावनाएं हैं. डिजिटल परिदृश्य ने क्रिकेट को देखने के तरीके को बदल दिया है. यह खेल के विकास में एक बड़ा कारक रहा है.
लाइव टीवी