Zakir Hasan hit century in debut test match become 4th batsman bangladesh indian team 1st test | IND vs BAN: चौथे दिन इस बांग्लादेशी खिलाड़ी की वजह से नहीं जीता भारत! बड़ी पारी खेलकर बनाया ये रिकॉर्ड

admin

Share



India vs Bangladesh 1st Test: भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन ही बांग्लादेश के खिलाफ शिकंजा कस दिया है. भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. 272 रनों पर ही बांग्लादेश ने अपने 6 विकेट गंवा गिए हैं. टीम इंडिया जीत से बस चार कदम दूर है. बांग्लादेश की तरफ से जाकिर हसन ने डेब्यू मैच में तूफानी प्रदर्शन कर टीम इंडिया को जीत से दूर रखा. उन्होंने बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया और मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 
इस बल्लेबाज ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड 
बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज जाकिर हसन टेस्ट डेब्यू में शतक बनाने वाले बांग्लादेश के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. जाकिर ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन 224 गेंदों में 100 रन बनाए. जाकिर ने मैच के तीसरे दिन अंतिम सत्र में मजबूत डिफेंस दिखाया था, लेकिन शनिवार को उन्होंने खूबसूरत शॉट्स खेलते हुए टेस्ट शतक पूरा किया. 
इससे पहले पूर्व कप्तान अमीनुल इस्लाम ने बांग्लादेश के भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक (साल 2000 में 145), मोहम्मद अशरफुल (2001 में 114 रन) और अबुल हसन (2012 में 113 रन) ने अपने डेब्यू टेस्ट मैचों में शतक बनाया था. 
अश्विन ने किया था बोल्ड 
जाकिर हसन ने 219 गेंदों में अपना शतक पूरा किया लेकिन वह अपनी पारी को आगे नहीं खींच सके और रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर स्लिप में विराट कोहली को कैच थमा बैठे. बांग्लादेश ने चौथे दिन स्टंप्स तक 272/6 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए अभी 241 रन की जरूरत है. वहीं, टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 4 रनों की जरूरत है. 
बांग्लादेश के लिए टेस्ट डेब्यू पर शतक
1. अमीनुल इस्लाम 145 बनाम इंडिया, ढाका 20002. मोहम्मद अशरफुल 114 बनाम श्रीलंका, कोलंबो 20013. अबुल हसन 113 बनाम वेस्टइंडीज, खुलना 20124. जाकिर हसन 100 बनाम इंडिया चट्टोग्राम, 2022
(इनपुट: आईएएनएस)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link