Sports

zaka ashraf pcb chief to vist india to watch world cup 2023 final



World Cup Final: पाकिस्तान क्रिकेट में इस समय तूफान मचा हुआ है. टीम के लचर प्रदर्शन के बाद वहां के पूर्व क्रिकेटर अपनी ही टीम को लताड़ रहे हैं साथ ही कुछ दिग्गज वहां के मैनेजमेंट को भी दोष दे रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ फिर से भारत का दौरा करने वाले हैं. लेकिन इस बार उनके दो मकसद होंगे. पहला तो यह कि पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ 18 नवंबर को आईसीसी मीट में शामिल होंगे. जबकि दूसरा मकसद यह होगा कि वे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच भी देखेंगे.
असल में रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ 17 नवंबर को भारत दौरे पर पहुंचेंगे और फिर 18 नवंबर को आईसीसी की बैठक में भी हिस्सा लेंगे. इसके बाद 19 नवंबर को वह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला देखेंगे. पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के साथ पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी सलमान नसीर भी होंगे. जका अशरफ ऐसे समय में भारत आ रहे हैं जब उनकी पाकिस्तान में जमकर आलोचना हो रही है और टीम के प्रदर्शन का ठीकरा उनके सिर पर भी फोड़ा जा रहा है.जका अशरफ इससे पहले चर्चा में रह चुके हैं. जब पाकिस्तान टीम भारत पहुंची तो वे पाकिस्तान में खिलाड़ी के नए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर मीडिया को संबोधित कर रहे थे. ऐसे में उन्होंने भारत के लिए ‘दुश्मन मुल्क’ शब्द का इस्तेमाल किया था. अशरफ के इस बयान को लेकर हंगामा मच गया था और उनकी जमकर आलोचना हुई थी. हालांकि इसके बाद वे भारत दौरे पर आए थे और उन्होंने भारत पाक का मैच भी देखा था.
वहीं इससे पहले जका अशरफ ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की खराब प्रदर्शन के बाद पूर्व क्रिकेटरों से मुलाकात की है. इस बैठक में बाबर आजम की कप्तानी को लेकर चर्चा हुई. बाबर की कप्तानी पर सवाल उठने लगे थे, क्योंकि पाकिस्तान ने विश्व कप में केवल चार मैच जीते थे और पांच में हार का सामना करना पड़ा था. अशरफ ने कहा कि वह बाबर की कप्तानी को लेकर कोई फैसला लेने से पहले पूर्व क्रिकेटरों से सलाह लेंगे.
इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की प्रबंधन समिति ने पाकिस्तान की चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है. इस समिति में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इंजमाम उल हक शामिल थे. नई चयन समिति दिसंबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का चयन करेगी. पाकिस्तान को इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमों से खेलना है. 



Source link

You Missed

Pahalgam attack victim’s widow urges boycott of India-Pakistan Asia Cup game; Opposition slams Centre
Top StoriesSep 14, 2025

पहलगाम हमले के शिकार व्यक्ति की पत्नी ने भारत-पाकिस्तान एशिया कप के खेल का बहिष्कार करने का आह्वान किया; विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा

पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच पर विरोध: भारतीय राजनीति में विवाद भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर…

Mystery Big-Fat Wedding Invite Lands with Uorfi, Sparks Buzz of Dubai Extravaganza
Top StoriesSep 14, 2025

उर्फी को रहस्यमय बड़े-फ़ैट वेडिंग इनवाइट मिला, दुबई के महाकाव्य समारोह की चर्चा शुरू हो गई है

मिस्ट्री दुल्हा-दुल्हन, भगवान कृष्ण के थीम वाला हैम्पर, और एक पूरा से भरा हुआ ग्लैम! उर्फी जावेद ने…

authorimg
Uttar PradeshSep 14, 2025

उत्तर प्रदेश समाचार: उत्तर प्रदेश में यहां शराब से भरी गाड़ी को दबंग लुट ले गए, ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस पर उठे सवाल।

उत्तर प्रदेश में शराब तस्करों ने पुलिस की नाक के नीचे शराब से भरी गाड़ी लूट ली. ग्रामीणों…

Scroll to Top