zaheer khan sagarika ghatge welcomes baby boy fatehsinh khan after 8 years of marriage love story | Zaheer Khan Sagarika Ghatge: धर्म की बेड़ियां तोड़ रचाई थी शादी, पहली बार पिता बने जहीर खान की फिल्मी है लव स्टोरी

admin

zaheer khan sagarika ghatge welcomes baby boy fatehsinh khan after 8 years of marriage love story | Zaheer Khan Sagarika Ghatge: धर्म की बेड़ियां तोड़ रचाई थी शादी, पहली बार पिता बने जहीर खान की फिल्मी है लव स्टोरी



Zaheer Khan Sagarika Ghatge Son: आईपीएल 2025 के बीच पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर जहीर खान के घर खुशियां आई हैं. उनकी पत्नी सागरिका घाटगे ने बेटे को जन्म दिया है. शादी के 8 साल बाद इस कपल के घर किलकारी गूंजी है. जहीर खान आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं. जहीर खान और उनकी पत्नी दोनों ने ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी फैंस को दी. इसके बाद से ही सेलिब्रिटीज से लेकर फैंस तक इस कपल को बधाई दे रहे हैं. बता दें कि जहीर खान और सागरिका घाटगे ने लव मैरिज की है. दोनों को शादी के बंधन में बंधने के लिए काफी पापड़ भी बेलने पड़े थे. आइए जानते हैं इनकी लव स्टोरी के बारे में…
पहली बार पिता बने जहीर खान
भारत को 2011 वर्ल्ड कप जिताने में बड़ी भूमिका निभाने वाले जहीर खान पहली बार पिता बने हैं. सागरिका घाटगे और जहीर खान ने एक दिल को छू लेने वाली पोस्ट शेयर करते हुए अपने बेटे के जन्म का ऐलान किया. बुधवार को सागरिका-जहीर ने सोशल मीडिया पर इस खुशी की खबर साझा की. उन्होंने एक फोटो पोस्ट की, वह नवजात बेटे के साथ नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर कपल ने अपने बेटे का नाम भी बताया. बेटे का नाम ‘फतेहसिंह खान’ रखा है. पोस्ट शेयर कर जहीर-सागरिका ने लिखा, ‘लव, ग्रेटिटयूड और डिवाइन ब्लेसिंग्स के साथ हम अपने प्यारे छोटे बच्चे, फतेहसिंह खान का स्वागत करते हैं.’

जहीर-सागरिका की लव स्टोरी
एक इंटरव्यू में सागरिका घाटगे बता चुकी हैं कि जहीर खान संग उनकी लव स्टोरी की शुरुआत एक दोस्त की पार्टी में हुई थी, जहां उन्होंने जहीर को एक जेंटलमैन के रूप में देखा था. दोनों के म्युचुअल फ्रेंड्स ने उन्हें करीब लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हालांकि, लंबी डेटिंग के नाद इस कपल ने 2017 के आईपीएल सीजन के दौरान सगाई की और 23 नवंबर 2017 को शादी कर ली. जहीर-सागरिका ने कोर्ट मैरिज की, जिसके बाद परिवार और दोस्तों के साथ इस पल का जश्न मनाया गया.
ऐसे हुई थी पहली मुलाकात
जहीर खान ने सागरिका को पहली ही मुलाकात में पसंद कर लिया था. दोनों पहली बार कॉमन फ्रेंड अंगद बेदी (पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे) के जरिए मिले थे. यहीं, से उनके प्यार की शुरुआत हुई. सागरिका अंगद बेदी की दोस्त थीं. वहीं, जहीर खान क्रिकेटर होने के नाते अंगद बेदी को जानते थे.
युवराज की शादी में पहली बार दिखे साथ
जहीर और सागरिका लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करते रहे. हालांकि, इस दौरान उनके रिलेशनशिप की अफवाहें भी जोरों पर रहीं, क्योंकि दोनों सार्वजानिक रूप से साथ नहीं दिखते थे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की शादी में दोनों पहली बार एक साथ नजर आए. सागरिका ने बताया था, ‘मुझे याद है कि मैंने अपने पिता को बताया कि मैं उनसे डेटिंग कर रही हूं, क्योंकि मैं युवी की शादी में शामिल होने जा रही थी और मुझे पता था कि यह बात बाहर आने वाली है. इसलिए उससे पहले मुझे अपने पिता को बताना पड़ा और मेरे पिता को जैक से मिलना पड़ा था.’
धर्म की बेड़ियां तोड़ पेश की प्यार की मिसाल
चूंकि जहीर खान मुस्लिम थे, जबकि सागरिका हिंदू राजघराने से थीं. ऐसे में उनकी शादी में दिक्कतें का आना तो स्वाभाविक था. हालांकि, जहीर और सागरिका को एक साथ लाने में धर्म की बेड़ियां भी नहीं रोक पाईं. सागरिका के परिवार को जहीर पसंद आ गए थे, लेकिन जहीर का परिवार इस शादी के लिए राजी नहीं था. आखिरकार जहीर खान की जिद्द के आगे उनके परिवार को भी रिश्ते को मंजूर करना पड़ा और यह कपल हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे का हो गया.



Source link