Dhanashree Varma Reaction On Yuzvendra Chahal : पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान सोमवार को कर दिया गया. इस टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली जो खुद को बिलकुल तैयार मान रहे थे. ऐसा ही नाम है लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का, जिन्हें एशिया कप की टीम में जगह नहीं दी गई.
चहल ने भी किया ट्वीटएशिया कप की टीम में जगह नहीं मिलने के बाद युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर एक इमोजी शेयर किया. ऐसा माना जा रहा है कि चहल इसके जरिए अपनी निराशा जाहिर कर रहे थे. चहल ने टीम में चयन ना होने के बाद ट्विटर पर बादलों में छिपे सूरज की इमोजी के साथ एक तीर का निशान जोड़ते हुए अपनी चमक को बिखेरते हुए सूरज दिखाया था. अब उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए तीखा सवाल पूछा है.
धनश्री ने पूछा सवाल
चहल की पत्नी और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपने स्टेटस में एक क्रिप्टिक स्टोरी शेयर की है. उन्होंने सवाल पूछा है- अब मैंने गंभीरता के साथ इस पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. क्या ज्यादा विनम्र और इंट्रोवर्ट (खुद में रहना) होना आपकी तरक्की के लिए नुकसानदायक है? या हम सभी को जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक्सट्रोवर्ट और स्मार्ट बनना होगा.?
3 स्पिनरों को मिली जगह
अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने एशिया कप के लिए जो स्क्वॉड चुना है, उसमें 3 स्पिनरों को जगह मिली है. इसमें रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल शामिल हैं. चहल की बात की जाए तो उन्हें इस साल केवल 2 वनडे मैच खेलने का मौका मिला है, जिनमें वह 3 विकेट ले सके.