Yuzvendra Chahal Wife Dhanashree Verma: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा पिछले कुछ दिनों से तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में हैं. ऐसी अफवाहें हैं कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अलग हो गए हैं. हालांकि, इसको लेकर अभी तक न तो युजवेंद्र चहल ने और ना ही धनश्री वर्मा ने कुछ रिएक्ट किया. हालांकि, दोनों ने कई सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किए, जिसे फैंस ने उनके तलाक की अफवाहों से जोड़कर देखा. अब एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है कि चहल ने करोड़ों रुपये देकर धनश्री से सेटलमेंट कर लिया है.
चहल-धनश्री का हो गया सेटलमेंट?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने चुपचाप अलग होने का फैसला कर लिया है. एक रिपोर्ट में यह कहा गया कि चहल कथित तौर पर तलाक के बाद धनश्री को Alimony के तौर पर 60 करोड़ रुपये देने वाले हैं. हालांकि, इस मामले पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इन सबके बीच युजवेंद्र और धनश्री दोनों ने ही तलाक की खबरों पर अभी तक चुप्पी साधी हुई है.
लगातार कर रहे दिल टूटने वाले पोस्ट
चहल और धनश्री की तलाक की अफवाहों को हवा तब मिली जब पिछले कुछ दिनों से दोनों के सोशल मीडिया हैंडल से दिल टूटने वाले कई पोस्ट शेयर किए गए. हाल ही में बीते वैलेंटाइन डे पर चहल ने कई तस्वीरों के साथ एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया. इसमें लिखा था, ‘जैसे आप हैं, वैसे ही आप पर्याप्त हैं. किसी को भी आपको अन्यथा महसूस न करने दें.’ दूसरी ओर वैलेंटाइन डे पर धनश्री ने भी पोस्ट किया, जिसमें कुछ फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, ‘आज केक तो बनता है.’ फोटोज में धनश्री जिम में ट्रेनिंग करती हुई नजर आईं.
चहल ने लिखा था लंबा पोस्ट
चहल ने पहले एक क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा था, ‘मैं अपने सभी फैंस का उनके अटूट प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं, जिसके बिना मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता. लेकिन यह सफर अभी खत्म नहीं हुआ है!!! क्योंकि मेरे देश, मेरी टीम और मेरे फैंस के लिए अभी भी कई अविश्वसनीय ओवर बाकी हैं!!! जबकि मुझे एक खिलाड़ी होने पर गर्व है, मैं एक बेटा, एक भाई और एक दोस्त भी हूं. मैं हाल की घटनाओं, खासकर मेरे निजी जीवन के बारे में लोगों की जिज्ञासा को समझता हूं. हालांकि, मैंने कुछ सोशल मीडिया पोस्ट पर ऐसे मामलों पर अटकलें लगाते हुए देखा है जो सच हो भी सकते हैं और नहीं भी.’
2020 में हुई थी शादी
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने दिसंबर 2020 में गुरुग्राम में आयोजित एक निजी समारोह में शादी की थी. कोविड महामारी के दौरान उनकी प्रेम कहानी परवान चढ़ी, जब धनश्री के डांस वीडियो से प्रभावित होकर चहल ने उनसे डांस सीखने के लिए कॉन्टैक्ट किया.