yuzvendra chahal first reaction after bcci announces team for t20 series against australia ind vs aus| Team India: IND-AUS टी20 सीरीज के लिए चहल को टीम में नहीं मिली जगह, इस पोस्ट से मचा दिया तहलका

admin

alt



Yuzvendra Chahal Reaction: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 नवंबर से शुरू हो रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान सोमवार रात को कर दिया गया है. इस स्क्वॉड में भारत के लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को जगह नहीं मिली है. टीम के ऐलान के बाद चहल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने इस पोस्ट से मानो तहलका सा मचा दिया है. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली यह सीरीज 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक चलेगी. सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ उपकप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
चहल ने किया ये पोस्ट टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा 96 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के ऐलान में अनदेखी की गई है. इस लेग स्पिनर ने टी20 इंटरनेशनल में 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है. चहल ने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी साल अगस्त में खेला था. अब उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने सिर्फ एक इमोजी शेयर की है. फैंस इसे टीम के सेलेक्शन से जोड़कर देख रहे हैं.
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) November 20, 2023
वनडे में ऐसा है रिकॉर्ड 
वनडे फॉर्मेट की बात करें तो युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए 72 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 121 विकेट लिए हैं. युजवेंद्र चहल ने वनडे में 2 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं. युजवेंद्र चहल की अनदेखी कर सेलेक्टर्स ने सबको हैरान कर दिया है. फैंस भी इस फैसले का विरोध कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर पोस्ट कर रहे हैं.
ये है पूरा शेड्यूल
पहला टी20 -23 नवंबर (विशाखापत्तनम)दूसरा टी20 – 26 नवंबर (तिरुवनंतपुरम)तीसरा टी20 – 28 नवंबर (गुवाहाटी)चौथा टी20 – 1 दिसंबर (रायपुर)पांचवां टी20 – 3 दिसंबर (बेंगलुरु)
भारतीय टीम का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार. 
श्रेयस अय्यर आखिरी दो मुकाबलों में टीम की उपकप्तानी करेंगे.



Source link