बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक मामला सामने आया है. जहां एक युवती से मिलने उसका प्रेमी आए दिन घर आता जाता था. दोनों एक साथ कॉलेज में पढ़ते थे, उसी दौरान एक-दूसरे से प्रेम हो गया. प्रेम इस हद तक बढ़ गया कि वह एक होने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार थे. जब इस प्रेम-प्रसंग की खबर युवती के भाई को पता चली तो उसने इसका विरोध किया. भाई के विरोध के बाद भी युवती नहीं मानी, फिर जो हुआ पिता ने पुलिस से कहा कुछ नहीं बचा न बेटी न बेटा. आइए जानते हैं पूरा मामला.
मामला मसौली थाना क्षेत्र के सागर इंस्टीट्यूट का है. जहां दो दिन से लापता शिवम तिवारी के मामले का खुलासा हो गया. शिवम की हत्या कर उसके शव को नहर में फेंक दिया गया था. इस पूरी वारदात को उसकी बहन के प्रेमी ने अंजाम दिया था. उसकी कुल्हाड़ी से हत्या के बाद शव को नहर में फेंक दिया गया था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से कुल्हाड़ी और मोबाइल बरामद किया गया है.
युवक ने लोन पर लिया ट्रेक्टर, बिना किश्त चुकाए कमाए लाखों, ट्रिक जान पुलिस का चटका माथा
आपको बता दें कि 23 दिसंबर को जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के लालापुर के शिवम कुमार तिवारी के पिता ने मसौली पुलिस को सूचना दी कि उसका पुत्र शिवम कुमार तिवारी उम्र करीब 18 वर्ष 22 दिसंबर को बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षा देने कॉलेज गया था. परीक्षा देने के बाद वह एस.डी. इण्डस्ट्रीज, चौपुला के पास एक दुकान पर पार्ट टाइम काम करने चला गया था, जहां से वह शाम करीब 07:20 बजे अपनी मोटर साइकिल से घर के लिए निकला था, मगर घर नहीं आया है. जिसके बाद सूचना पर थाना मसौली पर गुमशुदगी पंजीकृत की गई.
गोवा हनीमून मनाने गए कपल्स, रोमांटिक टूर से लौटते ही तड़प-तड़पकर रोने लगी दुल्हन, बोली- मेरी तो…
जांच से पता चला कि शहावपुर नहर पुलिया के पास मसौली थाना क्षेत्र के पहलीपार मजरे सुरसंडा के जय सिंह गौतम पुत्र ब्रम्हानन्द गौतम ने शिवम की हत्या कर दी और पुलिस से बचने के लिए शव के साथ मोटर साइकिल को भी नहर में फेंक दिया. 24 दिसंबर को इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने नहर में तत्काल शिवम के शव की तलाश हेतु हर सम्भव प्रयास प्रारम्भ करते हुए बुधवार को शिवम के शव को बरामद कर लिया. पुलिस टीम ने डिजिटल डेटा और मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से घटना का खुलासा करते हुए गुरुवार को अभियुक्त जय सिंह गौतम पुत्र ब्रम्हानन्द गौतम को गिरफ्तार किया. अभियुक्त के पास से एक मोबाइल फोन और एक कुल्हाड़ी बरामद हुई.
फेमस RJ सिमरन की मौत, लाखों फैंस को लगा झटका, सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट वायरल
पुलिस लाइन्स में घटना का खुलासा करते एएसपी दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि पूछताछ और जांच से ये मालूम हुआ कि अभियुक्त जय सिंह गौतम और मृतक शिवम की बहन एक साथ एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं, जिससे दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए और अभियुक्त जय सिंह गौतम उसके घर भी आता जाता था. अभियुक्त और मृतक की बहन के बीच चल रहे प्रेम-प्रसंग की जानकारी मृतक को होने पर उसने इसका विरोध किया और अभियुक्त जय सिंह गौतम को अपने घर आने से रोक दिया. इसी कारण अभियुक्त जय सिंह गौतम, मृतक शिवम से रंजिश रखने लगा था.
22 दिसंबर की शाम को अभियुक्त जय सिंह गौतम ने मृतक शिवम की हत्या करने के उद्देश्य से शहावपुर बाजार से कुल्हाड़ी खरीदी और रसौली क्रासिंग के पास स्थित दुकान से शराब और चाउमीन खरीद कर मृतक शिवम को फोन कर अपनी छोटी बहन के बेटी होने की खुशी में पार्टी देने के लिए शहावपुर नहर पुलिया पर बुलाया और दोनों ने साथ में बैठकर शराब पी. अभियुक्त जय सिंह गौतम ने मौका देखकर शिवम के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी, वहीं शव और मोटरसाइकिल को छिपाने के उद्देश्य से नहर में फेंक दिया. दिनांक 20 और 21 दिसम्बर को भी अभियुक्त ने शिवम को शहावपुर नहर पुलिया पर बुलाकर हत्या करने की योजना बनाई थी, लेकिन तब वह सफल नहीं हुआ था.
Tags: Barabanki News, UP newsFIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 18:51 IST