हाइलाइट्सदरोगा ने मंदिर में की थी शादीपीड़िता ने किया 2 बार सुसाइड की कोशिशगोरखपुर के एडीजी ने भी नहीं की मददगोरखपुर. यूपी के गोरखपुर में 5 साल से एक युवती को शादी का झांसा देकर रेप करने वाले दरोगा विनय कुंमार के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. 5 महीने से दरोगा के खिलाफ शिकायत लेकर रेप पीड़िता पुलिस थानों के चक्कर काट रही थी. शनिवार को एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि युवती की शिकायत पर करीब 5 महीने पहले ही आरोपी दरोगा को सस्पेंड किया जा चुका है.
बता दें कि कुशीनगर के कप्तानगंज की रहने वाली एक युवती ने चौरीचौरा थाने पर तैनात रहे दरोगा विनय कुमार के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की थी. युवती का आरोप है कि दरोगा विनय कुमार ने कप्तानगंज थाना में तैनाती के दौरान अपने को अविवाहित बताते हुए उसे प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद पिछले 5 सालों तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा.
दरोगा ने मंदिर में की थी शादीयुवती का आरोप है, जब उसने दरोगा पर शादी का दबाव बनाया तो वह टालमटोल करता रहा. उसकी तसल्ली के लिए उसने कप्तानगंज के एक मन्दिर में शादी भी कर ली. साथ ही बाद में सामाजिक रूप से शादी करने का वादा भी किया. बाद में युवती को पता चला कि दरोगा पहले से शादीशुदा है. उसके दो बच्चे भी हैं. इस बात को लेकर दोनो में काफी विवाद होने लगा.
पीड़िता ने किया 2 बार सुसाइड की कोशिशयुवती का आरोप है, इस दौरान वह दो बार प्रेगनेंट भी हुई. लेकिन दरोगा ने दवा खिलाकर उसका गर्भपात भी करा दिया. दरोगा जहां भी तैनात रहा, वहां पर वह उसे बतौर पत्नी साथ रखता था. वह लोगों से उसे अपनी पत्नी ही बताता रहा. चौरीचौरा थाने में तैनाती के दौरान दरोगा और युवती के बीच विवाद हुआ तो युवती ने जहर खाकर और ट्रेन से कटकर खुदकुशी की भी कोशिश की.
5 महीने से अधिकारियों के चक्कर काट रही थी पीड़ितालेकिन दरोगा ने इलाज कराकर और स्थानीय लोगों की मदद से उसे बचा लिया था. इसके बाद दोनों अलग हो गए. युवती दरोगा के खिलाफ शिकायत लेकर करीब 5 महीने पहले चौरीचौरा थाना पहुंची. लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं दर्ज की. बाद में मामले तूल पकड़ा तो तत्कालीन एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने दरोगा विनय कुमार को सस्पेंड कर दिया.
गोरखपुर के एडीजी ने भी नहीं की मददइसके बाद से युवती आरोपी दरोगा के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए बीते 5 महीने से अधिकारियों के चक्कर काटती रही. वह एसएसपी से लेकर एडीजी अखिल कुमार तक से मिली, लेकिन किसी ने उसकी कोई मदद नहीं की. बीते शुक्रवार को युवती ने एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर से मुलाकात की. जिस पर एसएसपी ने दरोगा विनय कुमार के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दे दिया. पुलिस केस दर्ज कर आरोपी दरोगा की तलाश कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi, Gorakhpur news, Gorakhpur Police, Rape Case, UP policeFIRST PUBLISHED : August 27, 2022, 20:26 IST
Source link