युवराज सिंह फाइनल मैच में खोया आपा, ब्रायन लारा ने किया बीच-बचाव, वीडियो से मची खलबली| Hindi News

admin

युवराज सिंह फाइनल मैच में खोया आपा, ब्रायन लारा ने किया बीच-बचाव, वीडियो से मची खलबली| Hindi News



IMLT20: मास्टर्स लीग में इंडिया मास्टर्स ने 16 मार्च को वेस्टइंडीज मास्टर्स पर खिताबी जीत दर्ज की. मैच में रोमांच का डबल डोज देखने को मिला. लेकिन जीत से ज्यादा चर्चे युवराज सिंह और टीनो बेस्ट के बीच नोंकझोक के हैं. दोनों के बीच मैच में जुबानी जंग देखने को मिली, जिसमें युवराज सिंह काफी गुस्से में नजर आए. वेस्टइंडीज मास्टर्स के कप्तान ब्रायन लारा ने दोनों को अलग किया.
क्यों हुई बहस?
मामला काफी तनावपूर्ण हो गया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के कप्तान ब्रायन लारा को दोनों के बीच आना पड़ा. भारत के अंबाती रायुडू ने भी दोनों को शांत रहने के लिए कहते नजर आए. यह सब तब शुरू हुआ जब टीनो बेस्ट ने अपना ओवर पूरा किया और इंजरी की आशंका के कारण मैदान से बाहर जाना चाहते थे. लेकिन युवराज सिंह ने इसका विरोध जताते हुए इस मुद्दे को लेकर अंपायर से बात की. अंपायर ने बेस्ट को मैदान पर ही रुकने को कह दिया.
दोनों के बीच आमना-सामना
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज को अंपायर के आदेश से कोई फर्क नहीं पड़ा. लेकिन वह युवराज सिंह की ओर बढ़ गए. दोनों ने एक-दूसरे को आंख दिखाई और बहस हुई, लेकिन कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं था. इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डैरेन गॉफ, जो कमेंट्री कर रहे थे, उन्होंने कहा, ‘वह (टीनो बेस्ट) ऐसा व्यक्ति है जो पीछे नहीं हटता. वह ऐसा व्यक्ति है जो बातचीत करना पसंद करता है. दो खिलाड़ी जो पीछे नहीं हटते. यहीं पर आपको कोई समस्या होती है.’
@Twi_Swastideep) March 16, 2025

ये भी पढ़ें… रोहित-विराट की हिटिंग से नहीं… इन 2 बल्लेबाजों से थर-थर कांपते हैं चहल, छक्का लगाना बाएं हाथ का खेल
पुराने रूप में आए युवी
युवराज बहसबाजी के बाद पुराने अंदाज में बल्ले से जवाब देते नजर आए. उन्होंने एक लंबा छक्का जमा दिया और टीनो बेस्ट को अपने तेवर दिखाए. साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भी युवराज का यही अंदाज था. उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड को 6 छक्के जमाकर अपना गुस्सा निकाला थी. उस दौरान उनकी नोंकझोंक एंड्रयू फ्लिंटॉफ से हुई थी. फाइनल मैच में युवी ने 16 रन की पारी खेली. वहीं, मैच के हीरो अंबाती रायुडू साबित हुए जिन्होंने 74 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी. इंडिया मास्टर्स ने मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की.



Source link