Indian Cricket Team: भारत के दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अपने बयानों को लेकर इन दिनों चर्चाओं में हैं. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव और अर्जुन तेंदुलकर के साथ-साथ अपने बेटे युवराज को लेकर कई बातें कही हैं. अब उन्होंने टीम इंडिया की मौजूदा स्थिति पर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की जरूरत अभी टीम को है.
योगराज सिंह ने क्या कहा?
योगराज सिंह ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, ”भारत को अभी रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की बहुत जरूरत है. कम से कम 3-4 साल और इन खिलाड़ियों को खेलना होगा. यही बात बुमराह के लिए है, क्योंकि जब युवराज सिंह जैसे युवा कभी टीम में आए थे जब 10 दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे, जो सीनियर थे. सीनियरों का मार्गदर्शन जरूरी होता है. बीसीसीआई जो भी टीम चुने, उसको बनाए रखा जाना चाहिए.”
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में फेल होने के बाद अब रणजी ट्रॉफी में उतरेंगे रोहित शर्मा? चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस कदम ने चौंकाया
लगाए गंभीर आरोप
योगराज ने कहा, ”साल 2011 से टीम को तोड़ने का सिलसिला चल पड़ा है. एक ही व्यक्ति के हाथ में सारी ताकत देने से यह सब हुआ. लेकिन इसका परिणाम भुगतना पड़ा क्योंकि हम कई विश्व कप हारे, कई टेस्ट सीरीज में हार मिली. लगातार तीन-चार टेस्ट सीरीज हम हारते गए. जब हम अपने घर को बनाते हैं तो हम सबसे पहले दरार भरने का काम करना चाहिए. हार-जीत लगी रहती है लेकिन सबको साथ लेकर चलना चाहिए.”
ये भी पढ़ें: ‘बुमराह से मेरी तुलना मत करो…’, महान कप्तान ने सबको कर दिया खामोश, बयान से मची सनसनी
टीम इंडिया की तारीफ
योगराज सिंह ने यह भी कहा कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 की हार के बाद काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है. लेकिन लोग यह भूल जाते हैं कि इसी टीम ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में दो बार बैक टू बैक टेस्ट सीरीज जीती थी. शायद वेस्टइंडीज के अलावा कोई और टीम ऐसा नहीं कर सकी है.